बुलंदशहर : 5 अंतर्जनपदीय चोर गिरफ्तार
बुलंदशहर में देहात कोतवाली पुलिस ने लाखों की चोरी का खुलासा करते हुए पांच अंतर्जनपदीय चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 3 लाख 51 हजार रुपए नकद और करीब 12 लाख रुपए मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए। इसके अलावा, उनके पास से 2 तमंचे, 4 कारतूस और 3 चाकू भी मिले हैं।
पुलिस के अनुसार, सभी आरोपी पेशेवर चोर हैं जिनका लंबा आपराधिक इतिहास है। गिरफ्तार बलजीत के खिलाफ 7 मुकदमे, जबकि चेतन, महेंद्र, सीताराम और सोनू पर 3-3 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पूछताछ में आरोपियों ने 30 अक्टूबर को कोतवाली देहात क्षेत्र की यमुना पुरम कॉलोनी और कुडवल बनारस में चोरी की वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार की। पुलिस का कहना है कि यह गिरोह सुनियोजित तरीके से बंद और खाली पड़े मकानों की रेकी कर चोरी करता था। आरोपियों को जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

