Entertainment

17 फरवरी साहिल अनु सोंधी साउथ की मशहूर एक्ट्रेस ट्विंकल डॉल को न्योता दिखेगा जलवा

Share News
2 / 100

दिल्ली, वेलेंटाइन को प्यार भरा खूबसूरत गिफ्ट देने के लिए युवा खूब उत्साहित दिखने वाले हैं। वहीं, हैंगओवर नाइटस साहिल सोंधी की फरवरी के महीने मे दिल्ली के राजौरी गार्डन RPM LOUNGE में रखी गई । पिछले 5 सालो से कहा जाता है कि वैलेंटाइन वीकेंड में साहिल सोंधी की पार्टी में जाने के लिए उत्साहित दिखते है। साहिल कि पार्टी में पेज 3 मॉडल, पंजाबी सिंगर , हरियाणवी डांसर मुस्कान बेबी ने अपना ऐसा जादू बिखेरने वाली है की आप उनकी खूबसूरती के सब दीवाने हो जायँगे। साहिल अन्नू सोंधी का कहना है कि वैलेंटाइन वीकेंड से पहले हम एक प्री पार्टी आयोजित करेंगे। ताकि मेरे नए फोल्लोवेर्स इस पार्टी के खास इंतजाम को देख सके। साहिल अन्नू सोंधी का कहना है वैलेंटाइन वीकेंड में भी हमारा लव बर्ड रेट काफी कम होता है हमारे यहा सिक्योरिटी से लेकर खाने पीने की खास व्यवस्था की जाती है। साथ ही उन्होंने बताया की जरूरी नही है की वैलेंटाइन एक लव बर्ड के बीच हो वैलेंटाइन एक फॅमिली, दोस्त के साथ भी बनाया जा सकता है उसके लिए भी हम खास इंतजाम करते है प्राइवेट टेबल की खास व्यवस्था कराते है। हमारे लिए हमारे फोल्लोवेर्स ही सबसे बड़ी हमारी ताकत है। उन्होंने कहा कि कोई भी बड़े इवेंट को आयोजित करने से पहले में अपने फोल्लोवेर्स से राय लेता हूँ। उन्होंने कि इस प्यार के महीने मे हर विकेंड आपको प्यारी प्यारी परिया यानी मॉडल दिखाई देंगी जिनको आपने टीवी में देखा होगा उन्हे आप मेरी पार्टी में लाइव देख सकते है उनके साथ सेल्फी ले सकते है उनके साथ डांस कर सकते है। उन्होंने बताया कि सेलेब्रिटी गेस्ट मॉडल वैलेंटाइन पार्टी मे शिरकत करके पार्टी मे रौनक ला देंगी, साथ ही MISS ASIA CONTINENTAL 2020 VANDNA GAUTAM भी डांस ने सबका दिल जीत कर हैंगओवर नाइट्स की वैलेंटाइन month महीने मे चार चाँद लगा देंगी।

2 / 100

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *