Live News

श्री नवदुर्गा शक्ति मंदिर पर कथा व्यास ने भक्तों के बीच देवी भागवत की कथा का शुभारंभ

खुर्जा नगर के प्रसिद्ध श्री नवदुर्गा शक्ति मंदिर पर चल रहे माता रानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस समारोह के अंतर्गत गुरुवार को कथा व्यास ने भक्तों के बीच देवी भागवत की कथा का शुभारंभ किया इस दौरान कथा व्यास श्री विश्वक्सेना जी महाराज द्वारा सर्वप्रथम बताया की सूत जी महा राज ने भगवती का वर्णन सुनने के लिए सोनिक आदि ऋषियों ने निवेदन किया कि मां भगवती की पूजा से मोक्ष की प्राप्त होती है उन्होंने बताया किबीज मंत्रों का पाठ उच्चारण के साथ नही करना चाहिएभागवत जी को व्यासजी ने अंतिम ग्रंथ के रूप में लिखाभागवत जी को व्यासजी ने अंतिम ग्रंथ के रूप में लिखा है देवी भागवत के श्लोकों को मनन करना चाहिए,तभी देवी भागवत के पथ के अधिकारी होंगेसोलह माताओं संसार में रिद्धि सिद्धि को प्रदान करती हैं कथा व्यास जी ने कहा कि इस समय जब मंदिर में देवी भागवत चल रही है तब मंदिर में मंदिर में सभी धाम प्रकट हो गए हैं कथा की व्यवस्था में प्रधान संजय वर्मा आजीवन सचिव रोहित अग्रवाल अजय गर्ग एडवोकेट देवेश कौशिक निमिष कुमार गर्ग सतीश चंद्र शर्मा त्रिलोकी नाथ भार्गव मनोज सिंघल विकास वर्मा हितेश अग्रवाल, सचिव बंसल लितेश्वर् शर्मा, सुनील सिंह आदि मौजूद रहे

Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *