google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Latest

नोएडा में फर्जी हॉलिडे टूर पैकेज से 200 को ठगा, फोन कर कहते- हम 40% डिस्काउंट देते हैं

नोएडा में रहने वाली अनीता के पास एक फोन आता है। कॉल करने वाली महिला कहती है- मैम, आपका नाम हमारी हॉलिडे टूर पैकेज कंपनी ने शॉर्ट लिस्ट किया है। हम आपको देश-विदेश में कहीं भी घूमने जाने पर 40 फीसदी का डिस्काउंट देंगे। पैकेज बुक करने भी हमारा एग्जीक्यूटिव आपके घर आएगा। कैश या ऑनलाइन कैसे भी आप पेमेंट कर सकती हैं।

अनीता ने उस महिला की बातों में आकर 9 दिन का एक टूर पैकेज बुक करा लिया। लेकिन, जब वह तय समय पर वहां पहुंची, तो कोई होटल बुक नहीं था। इसके बाद जब उन्होंने कंपनी में कॉल की, तो नंबर ही नहीं लगा।

ऐसा सिर्फ अनीता का साथ ही नहीं हुआ, करीब 200 लोगों से इसी तरह की ठगी की गई। पुलिस ने शिकायत मिलने पर जांच शुरू की और शनिवार को फर्जी हॉलिडे टूर पैकेज कंपनी के 32 लोगों को अरेस्ट कर लिया। इनमें 17 महिलाएं भी शामिल हैं। ये लोग डार्क वेब से डेटा लेकर लोगों को फोन करते थे। उनको लुभावने ऑफर देते थे।

DCP शक्ति नाथ अवस्थी ने बताया- जब लोग इनके बुक कराए गए होटल पर पहुंचते थे, तो वहां कोई बुकिंग नहीं मिलती थी। इसके बाद क्लाइंट इन लोगों को फोन करता, तो ये लोग नेगोशिएशन करते।

साथ ही अपनी सपोर्टिव कंपनी को कॉल ट्रांसफर कर देते थे। वहां भी सेम प्रक्रिया होती थी। लेकिन, ये लोग होटल बुक नहीं कराते थे। इसके बाद कस्टमर का फोन ब्लॉक कर देते थे।

इन लोगों ने सेक्टर-63 में ए-25 में कंट्री हॉलिडे ट्रैवल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नाम से कॉल सेटर और सपोर्टिव कंपनी का एच-169 में कंट्री हॉलिडे ट्रैवल नाम से खोला था।

पुलिस और साइबर टीम ने जब कंपनी में जाकर लैपटॉप और डेस्कटॉप खंगाला, तो बहुत सारा डेटा और साक्ष्य मिले। ये लोग डार्क वेब से डेटा खरीदते थे, जिसके लिए प्रति डेटा कुछ पैसे पेमेंट करते थे।

28 नवंबर, 2024 को नोएडा के आम्रपाली इडेन पार्क में रहने अनीता ने शिकायत की थी कि 17 नवंबर को हॉलिडे बुकिंग के लिए कंट्री हॉलिडे ट्रैवल कंपनी से फोन आया था।

इसके बाद उसी शाम को कंपनी के दो प्रतिनिधि ज्योति और श्रेयश चौधरी उनके घर पर आ गए। हॉलिडे प्लान के अनुसार 9 दिन की यात्रा के अनुसार होटल बुक कर दिया।

बुकिंग के नाम पर 84 हजार रुपए ले लिए। साथ ही दो दिन में बुकिंग कन्फर्म करने का आश्वासन देकर चले गए। लेकिन, कंपनी ने होटल की बुकिंग नहीं किया। अनीता ने जब पैसे वापस मांगे, तो मना कर दिया। साथ ही फोन ब्लॉक कर दिया।

पुलिस को इस कंपनी के खिलाफ 5 ऑनलाइन और 2 ऑफलाइन शिकायतें मिली थीं, जिसके बाद एक्शन लिया गया। पुलिस जब मौके पर पहुंची और लोगों के बयान लिए गए, तो पूरे मामले का खुलासा हुआ। जांच में सामने आया कि कंपनी पहले भी ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी कर चुकी है। पहले भी बेंगलुरु (कर्नाटक) के थाना मगाडी रोड पर कंपनी के खातों को फ्रीज कराया जा चुका है।

वहीं, पुलिस आने की भनक लगते ही कंपनी के 5 लोग फरार हो गए। इनकी गिरफ्तारी के लिए टीम दबिश दे रही है। इसमें कंपनी के डायरेक्टर विशाल, सेल्स टीम हेड आकाश, अकाउंट हेड एडमिन दीपक, सेल्स टीम ज्योति और पील्स टीम के श्रेयस है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इन सभी को गिरफ्तार किया जाएगा। गिरफ्तार किए गए लोगों में रवनीत सिंह, प्रत्युस राज उर्फ प्रदोस, सुभांकर, मनोज, दीपक, योगेश कुमार, हार्षित, आदिल, कौशल, पुष्पेंद्र, सिद्धार्थ, रंजीत, मनोज कुमार, अजय किशोर, अभिषेक वहीं महिलाओं में अंकिता, निकिता, राधा वर्मा, अंजलि, निशा, गुंजन मौर्या, भावना, नीलिका, प्राची, हिमांशी रावत, नीलम, आकांक्षा शामिल हैं। इनके पास से 4 लैपटॉप, 13 मॉनिटर, 3 की बोर्ड, 3 सीपीयू, 4 चार्जर, 2 माउस, 2 राउटर, 3 स्विच, 3 आईपैड, 1 मोबाइल, 3 पीओई स्विच बरामद हुए हैं।

Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *