प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी
दिल्ली. देश के 9.7 करोड़ किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त का पैसा जारी कर दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वाराणसी में हुए एक कार्यक्रम में पीएम किसान योजना का पैसा किसानों के खाते में ट्रांसफर किया. किसानों को करीब 20,500 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए हैं. कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा संचालित इस योजना के अंतर्गत पात्र किसानों को हर साल ₹6,000 की आर्थिक सहायता दी जाती है. यह राशि साल में 2000-2000 रुपये की तीन किस्तों में मिलती है. डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए पीएम किसान का पैसा सीधे किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर किया जाता है.
पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त का पैसा आपके बैंक खाते में आया है या नहीं, यह आप घर बैठे चेक कर सकते हैं. पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in की मदद से आप ऐसा कर सकते हैं. यहां आप अपने आधार नंबर की सहायता से स्टेटस चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपके आधार कार्ड से आपके पीएम किसान अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर लिंक होना जरूरी है. आपके खाते में पैसे आने पर आपके बैंक से भी आपको एसएमएस आता है.
पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.“Know Your Status” विकल्प पर क्लिक करें.अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड डालें.‘Get OTP’ पर क्लिक करें.रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आया OTP दर्ज करें.आपकी लाभार्थी स्थिति स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी.पेमेंट्स डिटेल्स भी आपको दिखेंगी.
पीएम किसान योजना का लाभ लेने के लिए किसान का ई-केवाईसी कराना अनिवार्य है. ई-केवाईसी के बिना आपको पीएम किसान का पैसा नहीं मिलेगा. पीएम किसान वेबसाइट की मदद से किसान घर बैठे अपने स्मार्टफोन ई-केवाईसी कर सकते हैं. इसके लिए आपको पीएम किसान वेबसाइट http://pmkisan.gov.in पर जाना होगा. यहां फार्मर कॉर्नर लिखा नजर आएगा. इसके नीचे ई-केवाई का ऑप्शन दिखेगा. इस पर क्लिक करें. फिर आपको अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा. ऐसा करने पर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आ जाएगा. इस ओटीपी को निर्धारित जगह पर भरते ही आपकी ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.