250 हिंदुओं का करा दिया धर्मांतरण, पुलिस के उड़े होश
लखनऊः उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के निगोहां के बख्तौरीखेड़ा गांव में लालच देकर धर्मांतरण करवाकर ग्रामीणों को ईसाई बनाने का खुलासा हुआ है. पुलिस ने आरोपी बख्तौरीखेड़ा के मलखान को गिरफ्तार किया है. वह दो वर्ष से धर्म परिवर्तन करने वाला गैंग चला रहा था. बजरंग दल के सुरक्षा प्रमुख धर्मेंद्र शर्मा की शिकायत पर उसके खिलाफ शनिवार को केस दर्ज किया गया. मलखान अपने खेत में बने हॉल में हर बृहस्पतिवार और रविवार को चंगाई सभा आयोजित करता था. पुलिस ने उसका हॉल सील कर दिया है.
25 हजार का इनाम पुलिस को मिला
डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल ने बताया कि पुलिस को कुछ दिनों से शिकायत मिल रही थी कि बख्तौरीखेड़ा गांव में अनुसूचित जाति के लोगों का ईसाई धर्म में परिवर्तन कराया जा रहा है. पीजीआई क्षेत्र में आसरा एंक्लेव निवासी धर्मेंद्र के केस दर्ज कराने के बाद आरोपी मलखान को उसके घर से गिरफ्तार किया गया. उसके पास से दो बाइबिल और प्रचार-प्रसार की सामग्री बरामद हुई है. आरोपी के साथियों के बारे में पता लगाया जा रहा है. मलखान को पकड़ने वाली पुलिस टीम को डीसीपी ने 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा भी की है.
250 से अधिक हिंदुओं का धर्मांतरण
बीमारी ठीक करने के बहाने धर्मांतरण कराया जाता था. पुलिस ने धर्मांतरण गैंग के सरगना मलखान को गिरफ्तार कर लिया है. वह अबतक 250 से ज़्यादा हिंदुओं का धर्मांचतरण कराया जा चुका है. गरीब और अनुसूचित जाति के लोगों को निशाना बनाया जा रहा था. प्रार्थना सभा में बुलाकर बाइबिल पढ़ाई जाती थी. फिर, पवित्र जल छिड़ककर और पैसों का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था. लखनऊ में धर्मांतरण गैंग का खुलासा होने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच गहनता से कर रही है.
दरअसल, राजधानी लखनऊ में धर्मांतरण गिरोह का खुलासा तब हुआ, जब पुलिस ने मिशन शक्ति अभियान चालू किया. बीते दिनों पुलिस ने निगोहां के बक्तौरी खेड़ा सहित कई गांवों में मिशन शक्ति की चौपाल लगाई थी. इसके बाद चौंकाने वाले खुलासे हुए थे. यहां चौपाल में तमाम ग्रामीण महिलाएं शामिल हुई. बड़ी संख्या में हिंदू धर्म की महिलाओं ने धर्मांतरण के चक्कर में सिंदूर, बिंदी और बिछुवा नहीं पहन रखा था. इसपर चौपाल में बैठे एसीपी रजनीश वर्मा और अन्य पुलिसकर्मी चौक गए.