सोने के जेवर गिरवी रखकर लिए 3.30 लाख, 8.22 लाख चुकाने के बाद भी सराफ ने जेवर लौटाने से किया इनकार
बुलंदशहर में एक सराफा व्यापारी पर ग्राहक से अवैध वसूली का आरोप लगा है। नगर कोतवाली क्षेत्र के वाल्मीकि बस्ती निवासी विनोद कुमार ने न्यायालय में अर्जी दी है।
विनोद ने बताया कि वह कृष्णानगर स्थित रतन ज्वेलर्स से जेवरात बनवाते और खरीदते थे। 2013 में उन्होंने 17 तोले सोने के जेवर गिरवी रखकर 3.30 लाख रुपये उधार लिए थे।
पीड़ित ने 12 साल तक लगातार ब्याज चुकाया और अब तक 8.22 लाख रुपये का भुगतान कर चुके हैं। जब उन्होंने अपने जेवर वापस मांगे तो सराफा कारोबारी रामऔतार ने इनकार कर दिया।
आरोपी ने न केवल जेवर लौटाने से मना किया बल्कि 11.50 हजार रुपये और बकाया बता दिए। विरोध करने पर उनके साथ अभद्रता की गई। जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर धमकी भी दी गई।
एएसपी ऋजुल के अनुसार न्यायालय के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है। जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।