Live News

बुलंदशहर में गौतस्करों से पुलिस मुठभेड़, 3 बदमाश घायल

Share News

बुलंदशहर में पुलिस ने गौतस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। थाना खुर्जा देहात और थाना अरनिया पुलिस की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ में तीन बदमाशों को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है।

बीती रात खुर्जा देहात पुलिस को लखावटी हाइवे पर एक संदिग्ध ईको कार दिखाई दी। पुलिस ने जब आम के बाग में जाकर जांच की तो वहां मौजूद बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में अकरम और आरिफ घायल हो गए। उनके साथी असलम को भी गिरफ्तार कर लिया गया। दो अन्य बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर बाइक से फरार हो गए।

कंट्रोल रूम से सूचना मिलने पर थाना अरनिया पुलिस ने दशहरा फ्लाईओवर के नीचे चेकिंग शुरू की। इस दौरान नंगला शेखू की तरफ से बाइक पर आ रहे दो संदिग्धों ने रुकने से मना कर दिया और पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगे। बाइक फिसलने से एक बदमाश वसीम घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसका एक साथी भागने में सफल रहा।

घायल बदमाशों में वसीम, अकरम और आरिफ खुर्जा नगर के रहने वाले हैं, जबकि गिरफ्तार बदमाश असलम अलीगढ़ के टप्पल का रहने वाला है। बदमाशों से अवैध हथियार, कारतूस, पशु काटने के औजार, नशीली दवाइयां, इंजेक्शन, एक ईको कार, दो बाइक और दो जिंदा गौवंश बरामद हुए हैं। फरार बदमाश की तलाश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *