30वां प्राण प्रतिष्ठा समारोह : श्री नवदुर्गा शक्ति मंदिर पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन
खुर्जा। नगर के प्रसिद्ध श्री नवदुर्गा शक्ति मंदिर पर सोमवार को 30वां प्राण प्रतिष्ठा समारोह बडी धूमधाम से आयोजित किया जा रहा है। सोमवार की प्रातःबेला में मातारानी को पंचामृत से स्नान कराकर गुलाबी रंग की पोषाक धारण कराकर छप्पन भोग का प्रसाद अर्पण किया गया। इस दिन मातारानी की छटा अनूठी नजर आ रही थी।
मंदिर के आजीवन सचिव रोहित अग्रवाल ने बताया कि मातारानी की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के चलते सोमवार को मातारानी भक्तों को पूरे दिन दर्शन देंगी। भक्तों को प्रातः काल से मातारानी के दर्शनों के बाद हलुए का प्रसाद वितरित किया जा रहा था। दोपहर में मंदिर प्रांगण में राधारानी मित्तल स्मृति में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 12 विधालयों के बच्चों ने बढ चढकर भाग लिया तथा सीनियर वर्ग के बच्चों को प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ पर एवं जूनियर वर्ग के बच्चों को किसी भी प्रकार की सीनरी बनाने को कहा गया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में शामिल गति अग्रवाल प्राची बंसल व रचना अग्रवाल ने बताया कि सीनियर व जूनियर वर्ग के सभी बच्चों द्वारा अच्छी चित्रकला का प्रदर्शन किया गया है। परंतु निर्णायक मंडल के अनुसार सीनियर वर्ग के विजेताओं में एसएमजे इंटर कॉलिज के छात्र अमन ने प्रथम एपीएस विधालय की अवनी शर्मा ने दितीय व जैनिथ पब्लिक स्कूल के राज राठौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं जूनियर वर्ग में एपीएस की लिबा फातिमा ने प्रथम व जैनिथ पब्लिक स्कूल के देव तौमर ने दितीय व महाराजा अग्रेसन पब्लिक स्कूल के गीत गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
सभी विजेता छात्र छात्राओं को चेयरमैन अंजना सिंघल व उनके पति भगवान दास सिंघल द्वारा पुरस्कृत किया गया। मंदिर के कोषाध्यक्ष अजय गर्ग एडवोकेट ने बताया कि मातारानी की प्राण प्रतिष्ठा के चलते मंदिर पर सांयकाल में भव्य भजन संध्या का आयोजन भी किया गया। मंदिर की व्यवस्थाओं में अध्यक्ष देवेश कौशिक आजीवन सचिव रोहित अग्रवाल कोषाध्यक्ष अजय गर्ग एडवोकेट महेश भार्गव अजीत मित्तल निमिष कुमार गर्ग एडवोकेट प्रवीन मित्तल सतीश चंद शर्मा संजय वर्मा विकास वर्मा लितेश्वर शर्मा मनोज सिंघल सुभाष गोयल नोएडा धर्मेन्द्र सिंह कपिल अग्रवाल बुलंदशहर सुशील गोइंका अनिल महाराजा व प्रमोद भारद्वाज एडवोकेट आदि मौजूद रहे।