खुर्जा : ग्राहको से लिया जा रहा ज्यादा मूल्य, पीने का पानी तक नहीं देते
खुर्जा। नगर के ज्यादातार रेस्टारेंटों ने लूट मचा रखी है। ग्राहको से धोखा किया जा रहा है। खाना खाने से पहले ही बोतल रख दी जाती है। जिससे उन्हें रेस्टोरेंट की तरफ से पानी नहीं दिया जाये। वही निर्धारित मूल्य से ज्यादा पैसा लिया जा रहा है। जिससे ग्राहको को ठगा जा रहा है।
खुर्जा नगर के ज्यादातर रेस्टारेंटों ने खुली लूट मचा रखी है। बीस रूपये वाली कोल्ड़ड़िक 25 की दी जाती है। 20 रूपये की पानी की बोतल 28 रूपयें कुछ पैसो की लगाई जाती है। उसपर भी जीएसटी चार्च लिया जा रहा है। जबकि निर्धारित मूल्य से अधिक लेना अपराध है। लेकिन इनको किसी का डर नही है। खुलेआम लूट मचा रखी है। यह पर्ची खुर्जा के नगर के एक रेस्टारेंट की है। जिसमें आप साफ दे सकते है। वही खाने की क्वालिटी की बात करें तो रंग डालकर सब्जी को लाल दिखाकर लोगो आकर्षित किया जा रहा है। खाने के स्वाद को भ्रमित करने के लिए मोनोजोटा, चाइना रसायन का प्रयोग हो रहा है।
लोगो में जागरूता आये और निर्धारित मूल्य से ज्यादा ना दें। मांगने पर ग्राहक हेल्पलाइन पर शिकायत करें।