भैंसलाना से खाटू धाम के लिए 31 वीं पद यात्रा रवाना
पावटा (राजेश कुमार हाडिया)। ग्राम भैंसलाना के प्राचीन शिव मंदिर से श्री श्याम शक्ति मंडल की ओर से खाटू धाम के लिए 31 वीं पद यात्रा रवाना की गई। पण्डित राजेश शर्मा ने गणेश पूजन के साथ 61 ध्वजों की विधिवत पूजा अर्चना करवाई। इस दौरान श्याम भक्त रंग बिरंगे परिधानों में सज कर डीजे की धुन पर नाचते गाते हुए चल रहे थे।
श्याम प्रेमी धर्मसिंह भैंसलाना ने बताया कि पद यात्रा 20 मार्च को खाटू धाम पहुंचेगी। जिसमें प्रथम रात्रि पड़ाव ठाकुर जी मंदिर सांवलपुरा मंढ़ा, दूसरा नाथूसर व तीसरे दिन पद यात्री खाटू धाम निशान चढ़ायेंगे। इस मौके पर रामसिंह शेखावत, रिशाल सिंह शेखावत, सोहन लाल यादव, दिलीप सिंह डीलर, शिंभू सांपला, महेंद्र सिंह शेखावत, विक्रम सिंह शेखावत, गिरधारी लाल यादव, गिरवर सिंह, सतवीर सिंह, हेमराज सिंह, राहुल सिंह, कैलाश सिंह, मदन यादव, प्रकाश सिंह, प्रेम सिंह, राजवीर सिंह, गिरिराज सिंह, योगेश सिंह, सोनू जांगिड़, सुरेंद्र योगी, बबलू सोलंकी, मोनू सिंह, कैलाश यादव, अरविंद जांगिड़, आकाश सिंह समेत पद यात्री उपस्थित रहे।