राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का सकुशल समापन.
सेवापुरी। ( मुनताज अली), स्थानीय क्षेत्र के पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय बालिका महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का सोमवार को भव्य समापन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विजयेन्द्र दत्त दूबे ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया और अपने उद्बोधन में अर्थ व्यवस्था प्रबंधन पर प्रकाश डालते हुए उसकी उपयोगिता को बताया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. सुधा पाण्डेय, प्राचार्य ने किया और कहा कि यह शिविर अपने व्यक्तित्व निर्माण की प्रक्रिया स्वरूप था, जहां आपने परस्पर संवाद स्थापित करने की कला सीखे। शिविरार्थियों ने नुक्कड़ नाटक बेटी पढ़ाओ,बेटी बचाओ, हास्य-व्यंग्य हमारे प्रिय नेताजी और लोक गीतों की धुन पर लोकनृत्य किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुधा तिवारी ने सात दिवसीय प्रशिक्षण की रिपोर्ट और आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर प्रो. कमलेश वर्मा, प्रो. सत्यनारायण वर्मा, प्रो. अर्चना गुप्ता, डॉ सर्वेश कुमार सिंह, डॉ घनश्याम कुशवाहा, डॉ कमलेश कुमार सिंह, डॉ सौरभ सिंह, सुश्री गीता रानी शर्मा, डॉ सुष्मिता, प्रिया मिश्रा आदि ने अपने विचार व्यक्त किये।