News

बड़नगर से 31वीं पदयात्रा खाटू धाम के लिए रवाना

Share News
9 / 100

पावटा (राजेश कुमार हाडिया)। ग्राम बड़नगर के गोपाल दास जी महाराज की बगीची से शनिवार को खाटूधाम के लिए 31 वीं पदयात्रा रवाना की गई। इस मौके पर श्री श्री 1008 ज्ञानदास जी महाराज ने विधिवत पूजा अर्चना करवाकर यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान श्याम भक्त रंग बिरंगे परिधानों में सज कर डीजे की धुन पर नाचते गाते हुए चल रहे थे। बड़नगर के श्याम शक्ति मंडल अध्यक्ष सुन्दर सिंह शेखावत ने बताया कि पद यात्रा चार दिन में 19 मार्च को खाटू धाम पहुंचेगी।

जिसमें प्रथम रात्रि पड़ाव का विश्राम त्रिवेणी धाम में होगा। दूसरा मूंडरू, तीसरा रींगस व चौथे दिन पदयात्री खाटू धाम निशान चढ़ाएंगे। इस दौरान बड़नगर सरपंच रामकरण यादव, मदन लाल सोनी, घनश्याम टांक, रामसिंह शेखावत, गुलझारी लाल यादव, भरता राम गढ़वाल, मालीराम बाज्या, लवली सैन समेत अन्य पदयात्री मौजूद रहे। इसी तरह पावटा से श्री श्याम वंदना परिवार द्वारा धूमधाम के साथ 27वीं पदयात्रा खाटू धाम के लिए श्री श्याम मंदिर से रवाना हुई।

9 / 100

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *