Latest

आचार संहिता लागू होते ही जंसा-कपसेठी पुलिस ने हटाए बैनर-पोस्टर

Share News
4 / 100

सेवापुरी। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता की घोषणा होते ही शनिवार को जंसा -कपसेठी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी सक्रिय हो गये।इसी क्रम में क्षेत्र के कुरौना,हरसोस ,जंसा सिरिहिरा ,हाथी भाऊपुर रामेश्वर लहिया बाजार बाजार कालिका कपसेठी चौराहा आदि बाजारों से राजनीतिक दलों की प्रचार सामग्री नामित अधिकारी स्थानीय पुलिस को लेकर हटाने में जुट गई। कही जेसीबी तो कही सीढ़ी लेकर कर्मचारी होर्डिंग्स और पोस्टर हटाते नजर आए।

बताते चले कि शनिवार दोपहर लोकसभा चुनाव-2024 की अधिसूचना जारी होने के साथ ही चुनाव आचार संहिता भी लागू हो गई है।
पुलिस और प्रशासन के अधिकारी ग्रामीण अंचलों का दौरा कर खंभों, सार्वजनिक स्थलों, वाहनों और दीवारों पर प्रचार सामग्री को हटाने में सक्रिय हैं। अधिकारियों के अनुसार सक्रियता से चुनाव प्रचार सामग्री को हटवाई जायेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *