Hindi News LIVE

तेलंगाना केमिकल फैक्ट्री ब्लास्ट में 34 मौतें, मलबे से निकाले गए 31 शव

। तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में एक दवा फैक्ट्री में हुए जबरदस्त धमाके में मरने वालों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है। अब तक फैक्ट्री से 31 शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि इलाज के दौरान अस्पताल में 3 लोगों ने दम तोड़ दिया। इस हादसे में 30 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

ये हादसा 30 जून(सोमवार) सुबह पाशमिलारम इंडस्ट्रियल एरिया में सिगाची इंडस्ट्रीज नाम की दवा फैक्ट्री में हुआ। फैक्ट्री की रिएक्टर यूनिट में सुबह करीब 8:15 से 9:30 बजे के बीच जोरदार धमाका हुआ, जिससे यूनिट पूरी तरह तबाह हो गई।

मीटर दूर जाकर गिरे मजदूर

संगारेड्डी के एसपी परितोष पंकज ने जानकारी दी कि फैक्ट्री में धमाका इतनी जोर से हुआ कि कई मजदूर करीब 100 मीटर दूर जाकर गिरे। विस्फोट के बाद फैक्ट्री में आग भी लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों और फैक्ट्री कर्मियों के मुताबिक, वहां एक शिफ्ट में करीब 60 मजदूर और 40 अन्य कर्मचारी काम करते हैं। इनमें से अधिकतर लोग मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, ओडिशा और पश्चिम बंगाल से थे।

हादसे के वक्त 90 लोग थे मौजूद

तेलंगाना के स्वास्थ्य मंत्री दामोदर राजा नरसिम्हा ने बताया कि हादसे के वक्त करीब 90 लोग फैक्ट्री के अंदर मौजूद थे। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि किसी रासायनिक प्रतिक्रिया के चलते विस्फोट हुआ।

आपदा मोचन और अग्निशमन सेवा के प्रमुख वाई नागी रेड्डी ने बताया कि धमाका फैक्ट्री की ड्राइंग यूनिट में हुआ, जबकि पुलिस महानिरीक्षक वी सत्यनारायण ने इसे रिएक्टर में हुआ विस्फोट बताया है।

पीएम ने की मुआवजे की घोषणा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दर्दनाक हादसे पर दुख जताते हुए पीएम राहत कोष से मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख और घायलों को ₹50 हजार की सहायता राशि देने की घोषणा की है।

सिगाची इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने बयान जारी कर कहा कि उन्हें इस घटना से गहरा दुख है और वे जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं। कंपनी ने यह भी कहा कि फैक्ट्री बीमा के अंतर्गत है और पीड़ितों को हर संभव मदद दी जाएगी।

Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *