नवरात्रि जागरण एवं भंडारा का 36वां सफलता पूर्वक सम्पन्न
सिरोंज (जिला विदिशा) साहू समाज सिरोंज द्वारा आयोजित वार्षिक नवरात्रि जागरण एवं माता का भंडारा इस वर्ष अपने 36वें वर्ष में भव्य रूप से सम्पन्न हुआ। यह धार्मिक एवं सामाजिक आयोजन विगत 36 वर्षों से निरंतर समाज के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ कर्मा देवी की पूजा एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस आयोजन के मुख्य संयोजक वरिष्ठ समाजसेवी श्री पहलवान सिंह साहू एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती गुड्डी साहू, महिला तहसील अध्यक्ष सिरोंज रहीं। समारोह में पधारे अतिथियों का शॉल, पुष्पहार, दुपट्टा एवं साफा पहनाकर स्वागत-सम्मान किया गया। अतिथियों ने समाज की एकता और विकास पर अपने विचार व्यक्त किए। पूर्व कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त माननीय श्री रविकरण साहू जी, अध्यक्ष तेलघानी बोर्ड, मध्यप्रदेश शासन के प्रतिनिधि के रूप में भोपाल से श्री संतोष राज साहू, निज सचिव तेलघानी बोर्ड उपस्थित रहे। श्री रवि यशवंत साहू, ने कहा कि यद्यपि तेलघानी बोर्ड को शासन द्वारा भंग किया गया है, किंतु पूर्व अध्यक्ष श्री रविकरण साहू जी के प्रयासों से समाजहित की सभी योजनाओं को मूर्त रूप दिया जायेगा । कार्यक्रम में प्रदेशभर से कई गणमान्य अतिथि उपस्थित हुए, जिनमें मुख्य रूप से श्री राधेश्याम असतोलिया, प्रदेश अध्यक्ष, अखिल भारतीय तेली महासभा, रतलाम, भोपाल जिले से श्री रवि यशवंत साहू, प्रदेश मीडिया प्रभारी, नमो नमो मोर्चा भारत एवं डायरेक्टर सुदर्शन टुडे , श्री शंभू दयाल साहू, संस्थापक, कर्मा सेना, श्री गणेश राम साहू, जिला अध्यक्ष, नमो नमो मोर्चा भारत,श्री बनवारी लाल साहू, पूर्व जिला अध्यक्ष एवं निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य, श्री मोहनलाल साहू, अध्यक्ष, साहू समाज सिरोंज, श्री मनमोहन साहू, अध्यक्ष, नगर पालिका सिरोंज,श्री राम प्रकाश साहू, सी.ई.ओ., नगर पालिका सिरोंज, श्री हीरालाल साहू, भोपाल संभाग प्रभारी, सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।भंडारे में सिरोंज व आसपास के क्षेत्रों से लगभग 5000 से अधिक समाजजन सम्मिलित हुए। समारोह के उपरांत श्रीमती रानी साहू, महिला जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष ने भोपाल से आए अतिथियों का अपने निवास पर शॉल, दुपट्टा व विजय तिलक से सम्मान किया। कार्यक्रम का समापन माता रानी के जयघोष और समाज की एकता व समृद्धि के संकल्प के साथ हुआ।