51 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन, 1100 महिलाओं ने निकाली विशाल कलश यात्रा
पावटा (राजेश कुमार हाडिया)। ग्राम प्रेमनगर में 51 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का शुभारम्भ शनिवार को टोरड़ा धाम मन्दिर महंत श्री श्री 1008 मंगलदास महाराज एवं कुण्डाधाम मन्दिर महंत श्री पहलाद दास महाराज के सानिध्य में आयोजित किया गया। इससे पूर्व 1100 महिलाओं द्वारा विशाल कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं द्वारा जेसीबी मशीन की सहायता से विभिन्न जगह पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत सत्कार किया गया।
कलश यात्रा मंढा में श्री हिरामल बाबा मन्दिर की बगीची से रवाना होकर नगर भ्रमण के बाद प्रेम नगर में आयोजित गायत्री महायज्ञ स्थल पहुँची। इस दौरान विराटनगर विधायक कुलदीप धनकड़, शांतिकुंज हरिद्वार राजस्थान जॉन प्रभारी जयसिंह यादव, गायत्री शक्तिपीठ जयपुर जॉन प्रभारी रणवीर सिंह चौधरी, सीकर जॉन प्रभारी कालूराम कटारिया, प्रागपुरा निवासी कृष्ण कुमार सीए, मेहरसिंह धनकड़, विक्रम जितरवाल, बानसुर तहसील प्रभारी सुभाष यादव, कंवरपाल सिंह जांगिड़, रामजी शेपट, मातादीन सैनी, बलराम प्रजापत, गणेश सैनी, पूरण मल पारीक, सरोज सामोता, प्रिति सैनी, कविता समेत सैकड़ों महिला पुरुष उपस्थित रहे।