News

विश्व पशु चिकित्सा दिवस कार्यक्रम: पक्षियों के लिए परिंडे बांधकर की पानी की व्यवस्था

Share News
1 / 100

पावटा (राजेश कुमार हाडिया)। उपखंड क्षेत्र के राजकीय पशु चिकित्सालय तुलसीपुरा में डॉक्टर नवल किशोर पारीक की अध्यक्षता में शनिवार को विश्व पशु चिकित्सा दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर डॉ. नवल किशोर पारीक ने बताया की विश्व पशु चिकित्सा दिवस (डब्ल्यूवीए) हर साल अप्रैल के आखिरी शनिवार को मनाया जाता है और इसकी थीम है ‘पशु चिकित्सक आवश्यक स्वास्थ्य कार्यकर्ता है। इसका दुनिया भर में पशु कल्याण को बढ़ावा देने के लिए व्यापक महत्व है। इस मौके पर वक्ताओं ने पशुओं में टीकाकरण के महत्ता पर विस्तार से चर्चा की। पशुधन सहायक ख्यालीराम यादव ने बताया कि यह जानवरों और मनुष्यों के स्वास्थ्य और कल्याण को बनाए रखने में पशु चिकित्सकों के महत्व को उजागर करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है। वहीं गर्मी के बढ़ते तापमान को देखते हुए पेड़ों पर पक्षियों के लिए परिंडे बांधकर उनमें पानी की व्यवस्था की गई। इस दौरान डॉक्टर नवल किशोर पारीक, पशुधन सहायक ख्यालीराम यादव, प्रिंस सैन, प्रहलाद जाट, मालीराम यादव, दिलीप चौधरी सहित अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *