भाजपा की पहली लिस्ट में यूपी से 51 नाम, हारी हुई सीटों पर 4 नए चेहरे, ग्रेटर नोएडा में डाॅ0 महेश शर्मा और बुलन्दशहर में डाॅ0 भोला सिंह को टिकट
भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए शनिवार को पहली लिस्ट जारी कर दी। यूपी से 51 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गई है। इनमें 9 केंद्रीय मंत्री हैं। हारी हुई सीटों पर 4 नए चेहरों को टिकट गया है। जबकि 47 पुराने चेहरे हैं। 29 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान होना बाकी है। पीएम मोदी वाराणसी से तीसरी बार चुनाव लड़ेंगें। खीरी से अजय मिश्रा ‘टेनी’ और श्रावस्ती से नृपेंद्र मिश्रा के बेटे साकेत मिश्रा को टिकट दिया गया है।
हारी सीटों पर 4 नए नाम
श्रावस्ती से नृपेंद्र मिश्र के बेटे साकेत मिश्रा, अंबेडकर नगर से रितेश पांडेय, जौनपुर से कृपाशंकर सिंह, नगीना से ओम कुमार को टिकट दिया गया है। रितेश पांडेय 25 फरवरी को बसपा से भाजपा में शामिल हुए थे। 5 दिन बाद ही बीजेपी ने 2019 में हारी हुई सीट से रितेश पर भरोसा जताया है। 2019 में रितेश ने भाजपा प्रत्याशी रहे मुकुट बिहारी वर्मा को हराया था। इस बार मुकुट बिहारी वर्मा का टिकट गया है।