कानपुर, गोविंद नगर थाने में तैनात एक दरोगा शुभम सिंह की युवती से अश्लील चैट वायरल होने के बाद सस्पेंड कर दिया गया। दरोगा मदद का झांसा देकर युवती को अपने कमरे में बुला रहा था। युवती मिलने तो नहीं गई, लेकिन दरोगा का चैट सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद पुलिस अफसरों ने मामले का संज्ञान लेकर कार्रवाई की है।
एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने बताया कि गोविंद नगर थाना क्षेत्र के महादेव नगर कच्ची निवासी एक युवक लापता हो गया था। परिवार के लोग तलाश में लगे थे, तभी पता चला कि उसे कुछ लोग अगवा कर ले गए और बाबूपुरवा में मरणासन्न हालत में फेंक कर भाग गए। मामले में लापता युवक की बीएससी पास भांजी रतनलाल नगर चौकी प्रभारी शुभम सिंह से पूरे मामले को कोऑर्डिनेट कर रही थी।
अब मामले में नया मोड़ आ गया कि दरोगा शुभम सिंह युवक की भांजी को अपने कमरे में आने का दबाव बना रहे थे। उससे अश्लील चैट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पूरे मामले की जांच की गई तो दरोगा शुभम सिंह पर लगाए गए आरोप सही पाए गए। इसके चलते उन्हें डीसीपी साउथ रवींद्र कुमार ने तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। इसके साथ ही दरोगा के खिलाफ विभागीय जांच भी बैठा दी गई है।