बरेली: “झुमका गिरा रे बरेली के बाजार में” यह गाना एक बार फिर बरेली को मशहूर करने जा रहा है. दरअसल, बरेली में शनिवार शाम करीब 5 बजे बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट और अभिनेता रणवीर सिंह झुमका तिराहा पर पहुंचे. जहां दोनों ने अपनी आने वाली फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का प्रमोशन किया. साथ ही झुमका तिराहा पर आलिया और रणवीर के हज़ारों फैन भी पहुंचे.
दरअसल, आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की मूवी रॉकी और रानी की प्रेम कहानी 28 जुलाई को रिलीज हो रही है. जिसके प्रोमोशन के लिए दोनों एक्टर आज शनिवार को बरेली झुमका तिराहा पर पहुंचे और दोनों के पहुंचने की खबर सुनते ही हज़ारों फैन तिराहे के चारों तरफ पहुंच गए. रणवीर सिंह और आलिया भट्ट गाड़ी से उतरते ही खुश नजर आए और बरेली शहर की पब्लिक को चौराहे पर लगे मशहूर झुमके नीचे खड़े होकर खूब प्यार दिया. हालांकि आलिया और रणवीर सिंह ज़्यादा देर नहीं रुके. उन्होंने सिर्फ झुमका चौराहे पर अपने बरेली फैन्स से मुलाकात की और दोनों ही 10 से 15 मिनट रुककर वापस चले गए.
अभिनेता रणवीर सिंह और अभिनेत्री आलिया भट्ट मुंबई से सीधा फ्लाइट से बरेली पहुंचे. वहीं एयरपोर्ट से झुमका तिराहा पहुंचे. जहां उन्होंने फैन्स से मूवी को देखने के लिए अपील की है जिसके बाद वह दोनों होटल रेडीसन के लिए रवाना हो गए, होटल रेडीसन में रुकने के बाद दोनों मुंबई के लिए रवाना होंगे.