भगवान श्री रामचंद्र जी अयोध्या में विराजमान होने की खुशी में ग्राम पंचायत केकड़ा में किया गया भव्य कार्यक्रम
देवरी (ललित पटेल), अयोध्या में भगवान श्री रामचंद्र जी के आगमन एवं स्थापना दिवस के अवसर पर ग्राम केकड़ा में श्री राम जानकी मंदिर में किया गया कार्यक्रम जिसमें मंदिर में भगवान श्री रामचंद्र जी की पूजा अर्चना कर ग्राम केकड़ा में कलश यात्रा एवं राम धुन के साथ पूरे गांव केकड़ा में रैली निकाली गई बैंड बाजों के साथ और साथ में जय सियाराम राजाराम के नारे गूजे
ग्राम केकड़ा में साथ ही ललित लोधी द्वारा ग्राम वासियों से बात की गई श्री राम जी के विषय में ग्राम वासियों का कहना है कि यह अवसर कई वर्षों बाद सफल हो पाया है 22 जनवरी 2024 को यह बहुत ही बड़ा दिन माना जाएगा क्योंकि इस दिन सी भगवान श्री राम जी अयोध्या में विराजे हैं यह दिन हमारे लिए एक त्यौहार की तरह रहेगा यह दिन हम मरते मरते नहीं भूलेंगे क्योंकि इस त्यौहार को हम फिर दीपावली की तरह मनाएंगे साल में दो बार दीपावली मनाएंगे। पहले दीपावली राम जी 14 बरस के बनवास के बाद अयोध्या वापस आए थे उसे दिन मनाते थे अब दूसरी दीपावली अब भगवान श्री रामचंद्र जी की स्थापना दिवस पर अब हम त्यौहार की तरह मनाएंगे क्योंकि इस दिन राम जी अयोध्या के मंदिर में विराजे हैं भारतवर्ष के लिए बहुत ही गौरव का विषय है भगवान राम लाल अयोध्या में विराजे हैं इस खुशी में ग्राम केकड़ा वासी अयोध्या में नहीं पहुंचे लेकिन ग्राम केकड़ा में ही उन्होंने खुशी जागृत की है मंदिर में अखंड पाठ एवं रामधून भजन कीर्तन एवं कन्या पूजन का कार्यक्रम ग्राम केकड़ा द्वारा किया गया गढ़वाल नागरिक लोक उपस्थित जय श्री राम