जिला कलक्टर ने निर्माणाधीन कॉलेज भवन का किया अवलोकन
पावटा (राजेश कुमार हाडिया)। स्थानीय कृषि महाविद्यालय के पाथरेड़ी स्थित महाविद्यालय के निर्माणाधीन भवन का मंगलवार को जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल ने अवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। डीन डॉ. सुरेन्द्र सिंह ने महाविद्यालय के भवन, बालिका छात्रावास, पुरूष छात्रावास व डीन आवास के निर्माण कार्य की जानकारी दी। साथ ही महाविद्यालय की विभिन्न गतिविधियों के बारे में बताया।
जिला कलक्टर ने महाविद्यालय की समस्याओं के निवारण के लिये सम्बन्धित अधिकारियों को मौके पर ही निर्देशित किया। जिला कलक्टर ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा कृषि कॉलेज के लिये तय मापदण्डों के बारे में चर्चा की तथा उसके अनुरूप महाविद्यालय के विकास का सुझाव दिया। डीन ने महाविद्यालय की जमीन के अतिक्रमण की समस्या के बारे में बताया। साथ ही पाथरेड़ी में जीरो एन्र्जी कैम्पस बनाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर पावटा तहसीदार, डॉ. महेन्द्र कुमार जैन, सरदारमल यादव, विक्रम यादव, जयप्रकाश यादव, डॉ. विष्णु शंकर मीणा, डॉ. नीरज मीणा, डॉ. पार्वती दीवान, डॉ. सुरेन्द्र कुमार, राजकुमार सिंह, महेश गुर्जर, हिम्मत सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।