google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
News

सागर के मकरोनिया में निर्माण होगा भव्य मंदिर

मध्य प्रदेश जिला सागर के मकरोनिया में निर्माण होगा भव्य भगवान जगन्नाथ जी, श्री बलदाऊ,माता सुभद्रा एवं भक्त शिरोमणि माता कर्मा देवी जी का मंदिर

सागर मध्य प्रदेश …. राधेलाल साहू गढ़ाकोटाभारत देश में विभिन्न प्रमुख एवं प्रसिद्ध स्थानों पर साहू तेली समाज बंधुओ द्वारा अपनी आराध्य भक्त शिरोमणि माता कर्मा देवी जी एवं उनके परम आराध्य भगवान महाप्रभु जगन्नाथ जी ,श्री बलदाऊ जी , माता सुभद्रा जी का मंदिर निर्माण करवाया गया है। मध्य प्रदेश में भी विभिन्न जगहों पर मंदिरों का निर्माण किया गया है और वर्तमान में भी विभिन्न जगहों पर साहू तेली समाज बंधु मंदिर,धर्मशाला,छात्रावास आदि के निर्माण कार्य करवा रहे हैं। जिला सागर में नरयावली में कई वर्षों पूर्व भगवान श्री राधा कृष्ण एवं भक्त शिरोमणि माता कर्मा देवी जी का मंदिर निर्माण किया गया था जहां प्रति वर्ष आदर्श विवाह सम्मेलन आयोजित किए जाते हैं। जिला सागर में तहसील गढ़ाकोटा में भी भक्त शिरोमणि माता कर्मा देवी जी का मंदिर कई दशकों पुराना है, जो की सिद्ध क्षेत्र पटेरिया में भगवान श्री जगन्नाथ स्वामी मंदिर परिसर में पिछले वर्ष पुनः निर्मित भी हुआ था। इसी श्रृंखला में जिला सागर में मकरोनिया नगर पालिका क्षेत्र में भी आगामी समय में भगवान जगन्नाथ स्वामी जी, बलदाऊ जी, सुभद्रा जी एवं भक्त शिरोमणि माता कर्मा देवी जी का मंदिर अस्तित्व में आने वाला है। जिसकी भव्यता एवं विशालता देखते ही बनेगी जिला सागर के मकरोनिया साहू समाज अध्यक्ष विजय कुमार साहू जी ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि मकरोनिया चौराहे से रजाखेड़ी रोड, पुरानी पद्माकर पुलिस थाना के पास बड़ी खेर माता मंदिर,अवधूत आश्रम में मंदिर निर्माण कार्य आरंभ किया जा चुका है जिसके लिए पूरी समिति और समस्त साहू समाज तन मन धन से लगा हुआ है , आगामी समय में बहुत ही भव्य विशाल मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा जिसकी तैयारी स्वरूप साहू समाज का एक दल पिछले महीने श्री जगन्नाथ पुरी उड़ीसा की यात्रा पर पहुंचा था जहां उन्होंने मूर्तियां के विषय में जानकारी प्राप्त की एवं यात्रा पर गए साहू समाज सचिव श्री डी एल साहू ने बताया कि उड़ीसा जगन्नाथ पूरी में मूर्तिकार श्री शशिकांत साहू जी को मकरोनिया साहू समाज द्वारा मूर्ति निर्माण का कार्य सौंपा गया जिसकी निछावर 75 हजार रूपये तय हुआ, जिसकी ऊंचाई ढाई फीट ऊंची रहेंगी, जिसमें श्री जगन्नाथ जी के साथ बहन सुभद्रा एवं भाई बलदाऊ जी भी कुल तीन मूर्ति होंगी। उनके साथ श्री जगन्नाथ स्वामी जी का सुदर्शन चक्र भी साथ रहेगा । जिसकी 11 हजार रुपया की राशि अग्रिम के रूप में मूर्तिकार श्री शशीकांत साहू जी को मुख्य बाजार दूधवाला धर्मशाला में पंडित श्री गोपालदास जी के माध्यम से दिए गए । मूर्ति अधिकतम दो माह में तैयार हो जाएगी। इस संबंध में समय-समय पर बैठक होती रहती है एक बैठक विगत दिवस संपन्न हुई , जिसमें जानकारी प्रदान करते हुए मकरोनिया साहू समाज के कार्यकारी अध्यक्ष श्री बद्री विशाल साहू जी ने कहा कि साथियों बड़ा ही हर्ष का विषय है कि हमारे मकरोनिया साहू कमेटी के अध्यक्ष भाई श्री विजय साहू जी, सचिव श्री धनलाल साहू जी ,युवा मंडल के अध्यक्ष भाई बृजेंद्र साहू जी साथियों सहित जगन्नाथपुरी तीर्थ स्थान भगवान जगन्नाथ स्वामी की मूर्ति के लिए गए हुए थे आगमन पर इनका फूल मालाओं से अवधूत मंदिर में स्वागत किया गया। आज साहू समाज की बैठक अवधूत आश्रम में आयोजित हुई जिसमें मंदिर निर्माण संबंधी चर्चा ,आगे का कार्य ,मंदिर शीर्ष कलश आदि मंदिर की फिनिशिंग टाइल्स दरवाजे रंग रोगन करने के लिए सहयोग राशि एकत्रित करने का निर्णय लिया गया। चार-पांच समाजसेवियों का दल प्रतिदिन समाज के परिजनों के निवास पर जाकर राशि के एकत्र करेगा एवं पितृपक्ष में जो भी परिजन अपनी पूर्वजों की पुण्यतिथि पर अधिक से अधिक दान करना चाहते है ,

इस अवसर पर मकरोनिया साहू समाज के युवा समाजसेवी आनंद साहू एल आई सी ने भी शुभकामना प्रदान करते हुए कहा कि आप सभी को बधाई बधाई। आप सभी का मैं समस्त साहू समाज की तरफ से हृदय से आभार व्यक्त करता हूं आपने अपना कीमती समय लगाकर उड़ीसा गए। भगवान श्री जगन्नाथ स्वामी जी , श्री बलराम जी,बहन सुभद्रा जी की मूर्ति निर्माण करवाने के लिए। मकरोनिया में नवनिर्मित हो रहे मंदिर में उनकी स्थापना के लिए यह एक शानदार अमर स्मरणीय कार्य कर रहे हैं ,यह पुनीत कार्य किया आप सभी इस कार्य के लिए बधाई के प्रशंसा के सम्मान के पात्र है।

हम सभी आप सभी के उज्जवल भविष्य की ईश्वर से बडी कामना करते है।बैठक में विजय साहू अध्यक्ष,बद्री विशाल साहू कार्यकारी अध्यक्ष, डी एल साहू सचिव,डॉक्टर अवध साहू, हरलाल साहू, रविन्द्र साहू टी आई,डॉक्टर शैलेंद्र साहू,नंदकिशोर साहू,के के साहू, महेंद्र साहू, सुनील साहू, बृजेंद्र साहू युवा मंडल अध्यक्ष, आनंद साहू, श्रीमति पूनम साहू, श्रीमती ममता साहू, श्रीमती सोनम , श्रीमती सुनिता, श्रीमति वर्षा आदि ने सहभागिता की। इस बैठक में बड़ी संख्या में मकरोनिया साहू समाज बंधु ,माताएं, बहिनें,युवा एवं सामाजिक जन उपस्थित रहे।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *