News

पावटा : विद्यार्थियों को बाल विवाह रोकथाम की शपथ दिलाई

Share News
1 / 100

पावटा (राजेश कुमार हाडिया)। कस्बा के वीर तेजाजी नगर स्थित डैफोडिल्स इंटनेशनल स्मार्ट स्कूल में सत्यार्थी मूवमेंट फॉर ग्लोबल कम्पैशन बाल आश्रम द्वारा विद्यार्थियों को बाल विवाह रोकथाम की शपथ दिलाई गई। बाल आश्रम संस्थापिका सुमेधा कैलाश के निर्देशन में कार्यक्रम अधिकारी दीपेन्द्र सिंह शेखावत, स्कूल डायरेक्टर उमराव यादव व एनआईएस कुश्ती कोच धर्मवीर धानका ने विद्यार्थियों को बाल विवाह से उत्पन्न होने वाली समस्याओं व उनके निराकरण के विषय में बताया। इस मौके पर मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम दीक्षिता यादव, दितीय स्थान भूमिका जाट एवं तृतीय स्थान पर दिव्या चौधरी व स्वाति गिठाला सामूहिक रुप से समान रही। इस दौरान प्राचार्य विक्रम गिठाला, वॉईस प्रिंसिपल विक्रम सिंह शेखावत, पीटीआई राहुल कुमार धानका समेत विद्यालय स्टाप व सैकड़ों विद्यार्थी मौजूद रहे।

बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत मिटिंग का आयोजन

सत्यार्थी मूवमेंट फॉर ग्लोबल कंपैशन बाल आश्रम विराटनगर संस्थापिका सुमेधा कैलाश के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत खड़ब में पंचायत समिति सदस्यों समेत सरपंच की उपस्थिति में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत मिटिंग का आयोजन किया गया। सचिव संजय छावडी ने बाल विवाह से उत्पन्न होने वाली समस्याओं व उनके निराकरण के विषय में बताया और बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए आगामी भविष्य में होने वाले दुष्परिणामों के लिए जागरुक कर बाल विवाह के रोकथाम के प्रति शपथ दिलाई गई। इस दौरान एएनएम रेखा यादव, उप सरपंच रेणू शर्मा, मालाराम गुर्जर, वार्ड पंच शारदा देवी, माली देवी, कांता देवी, आशिष गुप्ता, मुकेश बडगुर्जर, बनवारी लाल यादव आदी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *