Latest

चौमू : बंसी एग्रो इंप्लीमेंट्स पर मीटिंग का आयोजन

Share News

चौमू (संदीप कुमावत) सर्वप्रथम भगवान श्री विश्वकर्मा जी के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर मीटिंग का शुभारंभ किया गया और साथ ही पिछली मीटिंग में हुई चर्चा के आधार पर चौमू में रिको बनवाए जाने के लिए जो मांग की गई थी उस के आधार पर आगे की चर्चा की गई और आए हुए अतिथि जयपुर अंचल के अध्यक्ष सुधीर जी गर्ग महासचिव सुनीता जी शर्मा सचिव अशोक जी जांगिड़ और जैतपुरा इकाई के अध्यक्ष सुशील जी काबरा को चौमूं में लघु उद्योगों के सामने आ रही परेशानी के बारे में अवगत करवाया गया लघु उद्योग भारती चौमू इकाई के द्वारा चौमू क्षेत्र में हो रही है अघोषित बिजली कटौती के लिए भी मीटिंग में मांग रखी गई और बताया गया की लघु उद्योग के सामने बिजली भी कटौती एक गहन समस्या है चौमूं इकाई अध्यक्ष हंसराज जी जांगिड़ ने बताया कि इकाई के द्वारा उद्योगों के सामने आ रही समस्याओं पर चर्चा एवं विचार विमर्श किया और बताया की सभी उद्यमियों ने कहा की चौमू क्षेत्र में लाइट की भी बड़ी समस्या है लेकिन अगर चौमू में रिको क्षेत्र आवंटन होता है तो इस समस्या से भी निजात मिल जाएगा चौमू इकाई के सचिव आलोक जांगिड़ ने बताया की चौमू मैं लघु उद्योगों की संख्या को देखते हुए रिको का आवंटन होना बहुत ही आवश्यक है चौमू क्षेत्र में कृषि आधारित लघु उद्योग ज्यादा है और सरकार से मांग करते हैं कि रिकों में कृषि यंत्र बनाने वाले के लिए अलग क्षेत्र आवंटित करें लघु उद्योग भारती राजस्थान प्रांत से पधारे हुए पदाधिकारी के द्वारा भी हमें आश्वासन दिया गया कि हम आपकी इस समस्या के लिए आगे तक कायवाई करने का काम करेंगे और आपकी समस्या का जल्द ही समाधान करेंगे इस अवसर पर चौमू ईकाई के प्रभारी नरसी जी बागड़ा चौमू ब्लॉकसभा के अध्यक्ष ओमप्रकाश जी भादरिया लक्ष्मी नारायण भादरिया रामनिवास जी गोगोरिया संतोष जी गोगोरिया संयुक्त सचिव चौथमल कुमावत कोषाध्यक्ष कमलेश राजोतिया उपाध्यक्ष पूरण गोगोरियां ओमकार जांगिड़ जवाहरलाल जांगिड़ कमलेश सैनी नरेश जांगिड़ प्रमोद जांगिड़ दिनेश जांगिड़ आदि सदस्य मोजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *