लखनऊ : अनुश्रवण समिति की सदस्य बनी विधायक मीनाक्षी सिंह
लखनऊ, अनुश्रवण समिति के सभापति विधानसभा के अध्यक्ष श्री सतीश महाना होगें। यह समिति माननीय सदस्यों के प्रोटोकॉल के उल्लंघन से संबंधित मामलों का परीक्षण करके अपना प्रतिवेदन विधानसभा में प्रस्तुत करेगी। साथ ही यह समिति प्रत्येक विभाग से संबंधित विषयों पर संबंधित विभाग के प्रमुख सचिव से रिपोर्ट मंगाकर परीक्षण करेगी। जिसके लिए खुर्जा विधायक श्रीमति मीनाक्षी सिंह को भी समिति में शामिल किया गया है।
यह समिति विधानमंडल की सबसे बड़ी वित्तीय मामलों की समिति है। इस समिति में 25 सदस्य विधानसभा से एवं 10 सदस्य विधान परिषद से नाम निर्देशित किए जाते हैं। इनके अलावा अन्य महत्वपूर्ण समितियां जैसे संसदीय शोध संदर्भ एवं अध्ययन समिति, अनुश्रवण समिति, याचिका समिति, विशेषाधिकार समिति, विधान पुस्तकालय समिति, प्रश्न एवं संदर्भ समिति, आचार समिति, आवास समिति आदि समितियों का गठन किया गया है जिनका संचालन अध्यक्ष विधानसभा के सभापति में किया जाता है।
