नि:स्वार्थ भाव से किये सहयोग से मजबूत राष्ट्र का निर्माण होता : धर्मपाल कन्नौजिया
पावटा (राजेश कुमार हाडिया)। राजकीय बालिका प्रवेशिका संस्कृत विद्यालय पुरुषोत्तमपुरा में पीपीईओं महोदया श्रीमती ललिता भट्ट व विद्यालय प्रधानाचार्य मनीष वर्मा की अध्यक्षता में स्वेटर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भामाशाह धर्मपाल कन्नौजिया अध्यापक एवं अशोक कुमार यादव अध्यापक द्वारा विद्यार्थियों को 60 स्वेटर वितरित की गई। साथ ही कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों को नि:शुल्क गणवेश भी वितरण की गई। इस मौके पर भामाशाह धर्मपाल कन्नौजिया ने कहा की गरीब व जरूरतमंद का नि:स्वार्थ भाव से सहयोग करने से ही मजबूत राष्ट्र का निर्माण होता है। अशोक कुमार गुरुजी ने कहा कि हमारी कितनी भी मजबुरियां क्यों ना हो लेकिन जीवन में शिक्षा का होना बहुत जरूरी है। विद्यालय स्टाप द्वारा भामाशाह का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस दौरान पप्पू सिंह तंवर, सुरेश कुमार आर्य (अ.), मुकेश आर्य समेत अभिभावकगण व ग्रामीण मौजूद रहे।