google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Latest

अंजुमन बकाए उर्दू के द्वारा एक शानदार मुशायरा का आयोजन किया गया

हरदोई | मल्लावा में अंजुमन बकाए उर्दू के द्वारा एक शानदार मुशायरा का आयोजन जनाब समसाम अली के घर पुरानी चौकी मल्लावा में किया गया | आज के मुशायरा की सदारत हाफ़िज़ मुश्ताक और निजामत शादाब गोहर ने की | वक़्त सूरज को हर रोज बुझा देता है फिर हर रोज सुबह निकल आता है एजाज कादरी रहबर ,आरज़ू जन्नत की सबके दिल में रहती हैं मगर मिल सके एसा अमल तो आपका कोई नहीं औसाफ सागर हक मार के गरीब का भरते हैं अपनी जेब, ये भूखे नंगे जब से सियासत में आ गए डॉ रियाज बरहक हमीद अशफ़ाक टीपू बन के दी कुर्बानिया हमने बताओ तो हमे तुम अजमाओगे कब तक, शादाब गोहर, जिंदगी के भरम रह गए चहने वाले कम रह गए, हाफ़िज़ मुश्ताक, इंसान की फितरत को जरा गौर से देखो जिस डाल पर बैठा है उसी डाल को काट रहा हैं फखरूददीन निस्टर , शाहनवाज अकरम ,आजाद हुसैन आजाद तौहसीब हसरत, रमजान फलक ,अपने_2 कलाम पेश किये | इस मौके पर पूर्व सभासद खालिद खान, मन्नान खान, कल्लू आदि लोग मौजूद रहे |

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *