खुर्जा में पुलिस जैकेट पहनकर सब्जी बेचता युवक
खुर्जा में एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में युवक उत्तर प्रदेश पुलिस लिखी जैकेट पहनकर ‘जुगाड़’ बाइक से सब्जी बेचता दिख रहा है। इस घटना से पुलिस महकमे की छवि पर सवाल उठ रहे हैं और खुर्जा पुलिस मामले में कार्रवाई की तैयारी कर रही है।
यह मामला खुर्जा कोतवाली नगर क्षेत्र के गांधी मार्ग ककराला का बताया जा रहा है। शनिवार सुबह बाजार में एक युवक पुलिस की जैकेट पहने हुए सब्जी बेचने के लिए जा रहा था। राहगीरों ने जब उसे देखा तो वे हैरान रह गए और किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि युवक एक ‘जुगाड़’ गाड़ी पर सब्जियां लादकर ले जा रहा है। बताया गया कि वह नवीन सब्जी मंडी से सब्जियां खरीदकर बेचने निकला था। युवक ने जो जैकेट पहनी थी, वह उत्तर प्रदेश पुलिस का आधिकारिक प्रतीक चिन्ह और नाम धारण किए हुए थी। पुलिस की वर्दी या उससे जुड़े परिधान केवल कानून प्रवर्तन अधिकारियों के लिए आरक्षित होते हैं।
इनका संबंध सीधे तौर पर शासन की सत्ता, अनुशासन और सुरक्षा से होता है। ऐसे में, एक सब्जी विक्रेता द्वारा खुलेआम पुलिस की जैकेट पहनकर व्यापार करना न केवल नियमों का उल्लंघन है, बल्कि यह पुलिस की छवि को भी धूमिल करता है। इस अनधिकृत उपयोग को देखकर स्थानीय लोग भी तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं।

