खुर्जा में हादसा, युवक गंग नहर में गिरा युवक नहीं मिला देर शाम तक तलाश जारी
खुर्जा, मुंडाखेड़ा गंग नहर में एक युवक अचानक गिरकर लापता हो गया। घटना देर शाम की है, जिसके बाद से ही युवक की तलाश में एनडीआरएफ और स्थानीय गोताखोर जुटे हुए हैं। हालांकि, देर शाम तक युवक का कोई सुराग नहीं मिल पाया।
लापता युवक की पहचान 38 वर्षीय अजय पुत्र विक्की के रूप में हुई है, जो मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। अजय देर शाम मूंडाखेड़ा गांव के निकट अपर गंग नहर के किनारे बैठा था, तभी वह अचानक नहर में गिर गया और डूबने लगा।
सूचना मिलने पर पुलिसकर्मी भी घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने तत्काल एनडीआरएफ को सूचित किया। एनडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर युवक की तलाश शुरू की, लेकिन शाम तक भी अजय का कोई सुराग नहीं मिल पाया।
कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि नहर किनारे बैठे एक युवक के नहर में गिरने की सूचना मिली थी, जिसकी तलाश जारी है। परिजनों ने पुलिस अधिकारियों से जल्द से जल्द युवक का पता लगाने की अपील की है।

