google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
News

शराब दुकानों के पास चल रहे अवैध चखना सेंटरो पर कार्रवाई

महासमुंद (नायकराम ठाकुर), शराब दुकानों के पास चल रहे अवैध चखना सेंटरो पर कार्रवाई हुई.शनिवार को नगर पालिका, पुलिस, आबकारी विभाग के अधिकारियों की टीम ने शहर से लगे सितली नाला के पास जहां लगभग 30 अवैध रूप से संचालित चखना सेंटरों पर कार्रवाई की गई.इस दौरान टीम ने जे. सी. बी. की मदद से चखना सेंटर्स को गिरा दिया ।


इन अवैध चखना सेंटरों की वजह से आस पास का माहौल खराब हो रहता था.दिन भर असामाजिक तत्वों के जमावड़ा चखना सेंटर्स में लगा रहता था इस कार्यवाही मामले में मुख्य नगर पालिका अधिकारी टॉमसन रात्रे ने बताया कि सितली नाला के आसपास लगातार अवैध रूप से चखना सेंटरों का संचालन किया जा रहा था.लंबे समय से इसकी शिकायत मिल रही थी इस वजह से वहां कार्रवाई करना आवश्यक था.अचार संहिता लगा होने के कारण कार्रवाई नहीं हो रही थी. यह नियमित रूटीन की कार्यवाही है।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *