झांसी : गणेश विसर्जन में उड़ी गुलाल…दो समुदाय भिड़े, कीचड़ में गिराकर महिलाओं को पीटा
झांसी में रविवार को गणेश विसर्जन के दौरान जयकारे लगाने और गुलाल उड़ाने को लेकर दो समुदाय के बीच झगड़ा हो गया। करीब 15 मिनट तक खूब लात-घूंसे चले। महिलाओं को भी कीचड़ में गिराकर पीटा गया। इसमें 6 लोग घायल हो गए। मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू संगठन भड़क गए।
श्रीराम के नारे लगाते हुए कई हिंदू संगठन थाने पहुंच गए और नारे लगाते हुए धरने पर बैठ गए। वे मारपीट करने वाले विशेष समुदाय के लोगों पर केस दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की मांग करने लगे। विवाद बढ़ने की स्थिति देखते हुए अफसरों ने मोर्चा संभाल लिया और समझाकर मामला शांत करा दिया। घटना मोंठ कस्बे के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र मदारगंज मोहल्ले की है।
मदारगंज मोहल्ले के मुन्नालाल रायकवार ने बताया- हम लोगों ने गणपति बप्पा की प्रतिमा रखी थी। रविवार को लगभग 20 से 25 लोग विसर्जन के लिए जा रहे थे। तब जयकारे लगाने और गुलाल उड़ाने को लेकर विशेष समुदाय के लोगों से कहासुनी हो गई। उस समय एक-दूसरे को समझाकर मामला शांत हो गया।
इसके बाद हम लोग विसर्जन के लिए चले गए। देर शाम को जब विसर्जन करके लौटे तो विपक्षियों ने गाली गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर मारपीट शुरू कर दी। करीब 15 मिनट तक हम लोगों को बुरी तरह पीटा गया। इससे कई लोगों को चोट आई है।
वहीं, मोहम्मद उमेश का कहना है कि मेरे जीजा शाहिद को दूसरे समुदाय के लोगों ने पहले शराब पिलाई और उसके बाद गाली गलौच करते हुए मारपीट की। बचाने आए वसीम, नज्जू, उमेश को भी पीटा। जिन्हें पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करवाया है। उन लोगों ने पत्थरबाजी भी की।
घटना की सूचना पर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के लोग जय श्रीराम के नारे लगाते हुए मोंठ थाने में पहुंच गए। आरोपियों पर तत्काल केस दर्ज कर उनको गिरफ्तारी की मांग करने लगे। थाने के घेराव की सूचना पर मोंठ एसडीएम प्रदीप कुमार सिंह और सीओ हरिमोहन सिंह आ गए।
लोगों ने एसडीएम को एक प्रार्थना पत्र सौंपा और कार्रवाई की मांग की। इस मौके पर सुरजीत राजपूत, हर्षित अग्रवाल, प्रखंड मंत्री शिवम अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष डॉ घनश्याम, जिला मिलन केंद्र प्रमुख ध्रुव शरावगी, नगर संयोजक बजरंग दल रोहित बर्मा, सुमित पेंटर आदि मौजूद रहे।
एसपी ग्रामीण गोपीनाथ सोनी ने बताया कि मोंठ में मुन्ना रायकवार और साहिल के बीच किसी बात को लेकर मारपीट हो गई। इस मामले में 3 लोगों को हिरासत में लिया गया है। तहरीर लेकर केस दर्ज किया जा रहा है।