अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण का किया शुभारंभ
चौमू (संदीप कुमावत) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उदयपुरिया जिला जयपुर के तत्वाधान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुहिम “एक पेड़ माँ के नाम “अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोवर्धन लाल सौकरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुलिस मुख्यालय अपराध शाखा जयपुर द्वारा पेड़ लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ
किया । प्रधानाचार्य जगदीश प्रसाद मानावत ने कहा कि इस कार्यकम के मुख्य अतिथि गोवर्धन लाल सौकरिया ने कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों एवं विधार्थियों एवं ग्रामीणों से प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी की मुहिम एक पेड़ माँ के नाम आगे बढ़ाने की अपील करते हुए वृक्षारोपण लगाने की बात कही ।उनकी धर्मपत्नी संजना सौकरिया ने कहा कि मां त्याग, स्नेह, वात्सल्य की महिमा होती हैं मां हमारे जीवन को जीवन्त संस्कार देती हैं ।इसलिए हम सब को मां के नाम एक पेड़ लगाकर उसकी देखभाल करना भी हम सब का दायित्व है। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता चौथमल कुमावत ने किया। इस कार्यक्रम में व्याख्याता महेन्द्र कुमार बुनकर,व्याख्याता चौथमल कुमावत ,दिनेश कुमार भुराडिया,मुकेश कुमार महला , कैलाश गुर्जर, श्रवण कुमार सैनी, सुरेश सैनी, मुकेश पापटवान, कमल शर्मा, वीरू मीणा,पवन पुनिया, कमला यादव, राजबाला कंवर , प्रियंका मीणा, बीना शर्मा, सुमित्रा मीणा, अभिलाषा सभी कार्मिक एवं विधार्थियों ने कार्यक्रम में भाग लिया।