खुर्जा में अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन कर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
बुलंदशहर के खुर्जा तहसील क्षेत्र में बुधवार को दी बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने वेस्ट यूपी में इलाहाबाद हाईकोर्ट की बेंच स्थापित करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने सड़कों पर उतरकर नारेबाजी की और तहसील पर हंगामा किया।
वेस्ट यूपी में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना के लिए अधिवक्ता लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं। बुधवार को खुर्जा के अलावा मेरठ और बुलंदशहर सहित कई अन्य जिलों में भी अधिवक्ताओं ने इसी मांग को लेकर प्रदर्शन किया।
खुर्जा में अधिवक्ताओं ने देश की महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम खुर्जा को सौंपा। उन्होंने प्रदेश सरकार से जल्द से जल्द हाईकोर्ट की बेंच स्थापित करने की मांग की है। अधिवक्ताओं ने चेतावनी दी है कि मांग पूरी न होने तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा।
इस प्रदर्शन के कारण न्यायालय से जुड़े कार्यों के लिए आए लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान अध्यक्ष राजेश शर्मा, महासचिव भानु प्रताप सिंह, सुजीत शर्मा, राजवीर सैनी, मनी सलूजा और रोहित शर्मा सहित कई अधिवक्ता मौजूद रहे।

