बुलंदशहर में अधिवक्ताओं ने किया विरोध-प्रदर्शन
बुलंदशहर के स्याना तहसील कार्यालय परिसर में बार एसोसिएशन के बैनर तले अधिवक्ताओं ने गाजियाबाद कोर्ट में हुए लाठीचार्ज के खिलाफ मंगलवार को जमकर विरोध-प्रदर्शन किया। इस दौरान अधिवक्ताओं की ओर से राज्यपाल के नाम एसडीएम को एक ज्ञापन सौपा गया। घटना में दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की गई।
बता दें कि बीते 29 अक्टूबर को गाजियाबाद कोर्ट रूम में अधिवक्ताओं के साथ अभद्रता और लाठीचार्ज की घटना सामने आई थी। बार एसोसिएशन के महासचिव कैलाश चंद्र वर्मा ने कहा कि गाजियाबाद के जिला जज ने कोर्ट रूम में वकीलों के साथ अभद्रता की, और पुलिस को बुलाकर अधिवक्ताओं पर लाठियों से प्रहार किया गया, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार करते हुए राज्यपाल के नाम एसडीएम गजेंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपा गया है। जिसमें गाजियाबाद प्रकरण की जांच सीसीटीवी फुटेज के आधार पर करने की मांग की। साथ ही, लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की भी मांग की गई है।
कार्य बहिष्कार की चेतावनी
महासचिव ने चेतावनी दी कि अगर इस मामले में जल्द ही कार्रवाई नहीं की गई, तो अधिवक्ता कार्य से बहिष्कार करेंगे। उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं के साथ हुए अमानवीय व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।