Religion

11 साल बाद एक सीध में दिखेंगे 7 ग्रह, समुद्री किनारे वाले इलाकों में ज्वार–भाटे की आशंका

Share News

कानपुर, 25 जनवरी को अंतरिक्ष में 7 ग्रह एक सीध में दिखाई देने वाले है, यह खगोलीय घटना 11 साल बाद होने जा रही है। इससे पहले जून 2013 में ऐसा संयोजन देखने को मिला था। ज्योतिषाचार्यों की माने तो इस खगोलीय घटना का सभी ग्रहों पर आंशिक रूप से प्रभाव पड़ेगा। साथ ही यह घटना जल से जुड़ी हुई चीजों पर प्रभाव डालेगी, जिससे समुद्री किनारे इलाकों पर ज्वार भाटा आने की आशंका है।

टैरोकार्ड रीडर नितिशा मल्होत्रा ने बताया कि 25 जनवरी को 7 ग्रह गुरु, मंगल, शुक्र, बुध, प्लूटो, नैपच्यून, यूरेनस ग्रह एक साथ दिखेंगें। बताया कि 11 साल बाद ऐसा संयोग देखने को मिल रहा है। इस दिन समुद्र की लहरें काफी ऊंची होने की आशंका है।

इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइसों पर दिखेगा असर संवेदनशील इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइसों पर हल्के असर देखने को मिलेगा। इस खगोलीय घटना से ज्योतिषीय गणना के मुताबिक मानव जीवन में कई बदलाव देखने को मिलेंगे। नए कार्यों की शुरुआत, जीवन में अपनी इच्छाओं को पूरा करने के लिए बहुत अच्छा प्रभाव पड़ेगा।

हवन पूजन से मिलेगी मानसिक शांति इस दिन सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा। इस दिन गायत्री हवन, नवग्रह हवन का अनुष्ठान करने से मानसिक शांति होगी। जातकों को मेडिटेशन से अधिक फायदा मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *