Crime News

गाजियाबाद : 3 गो-तस्करों का एनकाउंटर, ट्रांस हिंडन जोन में पुलिस को देखकर की फायरिंग

Share News
9 / 100

गाजियाबाद पुलिस ने मंगलवार देर रात एनकाउंटर में 3 गोतस्करों के पैर में गोली मारी। ट्रांस हिंडन जोन में थाना पुलिस और स्वाट टीम ने जब घेराबंदी की तो बदमाश फायरिंग करने लगे। जवाबी फायरिंग में तीनों के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने रात में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।

पूछताछ में बताया यह तीनों रात में गोकशी करने जा रहे थे, पूर्व की घटना में भी फरार चल रहे थे। तीनों के खिलाफ पुलिस की तरफ से एक और मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस ने देखा तो गाय बांध रहे थे टीलामोड़ पुलिस व ट्रांस हिंडन, स्वाट टीम संयुक्त रूप से पुलिस टीम फरुखनगर से दबिश देकर आ रही थी। पुलिस को सूचना मिली की एक ट्रक एयरपोर्ट बाउंड्री की तरफ जंगल में खड़ा है। जिसमें कुछ लोग रात्रि में गाय चोरीकर ले जाने की फिराक में हैं। पुलिस ने ट्रक के पास पहुंचकर तो देखा कि 3 – – 4 व्यक्ति जंगल में बैठी गायों को बांधने का प्रयास कर रहे हैं।

पुलिस द्वारा टोकने पर बदमाशों द्वारा पुलिस को निशाना बनाते हुए जान से मारने की नियत से फायर कर दिया गया। जिसके बाद चारों बदमाश भागने लगे। इस बीच भागते समय 3 बदमाशों को अरेस्ट कर लिया।

पुलिस ने बताया कि घायल बदमाश ने अपना नाम परवेज पुत्र रफ़ीकुद्दीन निवासी लक्खीपुरा थाना लिसाड़ीगेट जिला मेरठ बताया। परवेज मेरठ व गाजियाबाद में लगातार गोकशी करता रहा है। जिसने 30 दिसंबर की रात अपने साथियों के साथ मिलकर काका फार्म हाउस के पीछे गोकशी की घटना को अंजाम दिया था।

उसके बाद फायरिंग कर फरार हो गया। पुलिस ने मेहताब पुत्र कलुआ निवासी शाहजहांपुर थाना किठौर जिला मेरठ और शमशेर पुत्र पप्पू निवासी मोहल्ला तुरावली का पुरवा थाना ज्वालागंज जनपद फतेहपुर को अरेस्ट किया है। पुलिस ने ट्रक, एक तमंचा, रस्सी, छुरा व अन्य सामान बरामद किया है।

9 / 100

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *