Live News

अग्रवाल सोशल क्लब ने मनाया धूमधाम से 78 वा स्वतंत्रता दिवस

Share News

खुर्जा। अग्रवाल सोशल क्लब के तत्वाधान में 78 वा स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। जिसका संचालन संरक्षक पीयूष अग्रवाल कबाड़ी जी ने किया।

खुर्जा नगर के सरकारी अस्पताल रोड पर जुग्गी झोपड़ी में रहने वाले निर्धन बच्चो के बीच पहुंचकर तिरंगा फहराया और सभी बच्चों के तिरंगा बेच लगया गया। इस दौरान बच्चों को स्टेशनरी वितरण करने के साथ में बच्चों को फ्रूटी और कुरकुरे आदि वितरण किया गया।
इस दौरान क्लब के सचिव सचिन अग्रवाल ने बताया की काफी संघर्ष के बाद देश को आजादी मिली है। आज अग्रेजो से देश को आजाद हुए 78 वर्ष हो गए है। लेकिन आज भी हम समाज के वंचित निर्धन लोग आजादी का मतलब नहीं जानते है। इसी बीच आज हम निर्धन बच्चो के बीच आकर आजादी का जश्न मना रहे है।
संरक्षक पीयूष अग्रवाल कबाड़ी ने बताया की हमें बहुत गर्व होता है की हम आजाद भारत के नागरिक है। आज हम ऐसे बच्चों के बीच आए हैं जो असली मायने में आजादी का अर्थ भी नहीं समझते जिन्हें आजादी के मतलब का पूरा विस्तार से समझाया गया और कविता गाकर इनको सुनाई गई तथा सभी बच्चों की बैज लगाए गए। इस दौरान बच्चों का उत्साह वर्धन हुआ और बच्चों को शिक्षा की अलख जगाने के लिए संकल्प दिलाया गया।
इस दौरान उपस्थित लोगों में पीयूष अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, भावुक बंसल, योगेश मोहन अग्रवाल, शिवम तायल, राहुल अग्रवाल, श्याम सुन्दर, अमित अग्रवाल, निमिष गर्ग और व्योम अग्रवाल आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *