google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Latest

आगरा : रिश्वत में जूते मांगने वाले 2 सिपाही सस्पेंड

आगरा पुलिस के सिपाहियों का अजीब कारनामा सामने आया है। रिश्वत में रुपए नहीं मिलने दुकानदार से 4 जोड़ी जूते ले गए। वहीं शिकायत के बाद पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने 2 को सस्पेंड कर दिया है। इसके अलावा अन्य मामले में एक सिपाही को निलंबित किया गया है। जबकि 9 के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।

बता दें आगरा पुलिस कमिश्नरेट में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए कार्रवाई की जा रही है। इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। हेल्पलाइन में हर दिन 100 से अधिक शिकायत आ रही हैं। इसमें अधिकांश रिश्वत मांगने को लेकर हैं।

ACP कोतवाली के कार्यालय में तैनात कॉन्स्टेबल कौशल और कॉन्स्टेबल विश्वनाथ को एक जांच मिली थी। इसमें उन्हें जूता कारोबारी के बयान दर्ज करके रिपोर्ट एसीपी के समक्ष पेश करनी थी।

पुलिसकर्मी भी बयान के लिए गए थे। व्यापारी से जांच उसके पक्ष में करने के लिए रुपए की मांग की। व्यापारी ने मना कर दिया। इसके बाद दोनों व्यापारी से 4 जोड़ी जूते ले गए। उनके जाने के बाद व्यापारी ने साक्ष्य के साथ इसकी पुलिस हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत की।

जांच रिपोर्ट के आधार पर डीसीपी सिटी सैयद अली अब्बास ने मुख्य आरक्षी कौशल और आरक्षी विश्वनाथ को निलंबित कर दिया। इसी तरह सिपाही प्रतीक कुमार एसीपी लोहामंडी के कार्यालय में तैनात है। उन्होंने एक के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई का डर दिखाया। इसके बाद रुपयों की मांग की।

शिकायत करने वाले ने रुपए की मांग करते हुए बातचीत की रिकॉर्डिंग की और अधिकारियों के समक्ष पेश कर दी। इस पर उसे निलंबित किया गया। पुलिस की जांच के घेरे में 9 पुलिस वाले और भी हैं। इनमें 4 दरोगा और 5 सिपाही शामिल हैं। आरोप है कि थाना किरावली में नियुक्त एसआई धर्मवीर ने आरोपी की मदद के नाम पर रुपए की मांग की। थाना एत्मादपुर में नियुक्त SI अंकित चौहान और एसआई दीपिका ने विवेचना के निस्तारण में रुपए की मांग की गई।

छलेसर चौकी के SI कपिल कुमार, 2 सिपाही गुरु चंदेल और देवेश कुमार ने रुपए लेकर जुआरियों को छोड़ दिया।

एसीपी अछनेरा व एत्मादपुर की कोर्ट में नियुक्त कॉन्स्टेबल सतेंद्र चौधरी और कॉन्स्टेबल अरविंद कुमार ने जमानत के लिए रुपए की मांग की। इस पर पीड़ित ने शिकायत की। इसी तरह थाना सिकंदरा में नियुक्त कॉन्स्टेबल अभिषेक ने पासपोर्ट सत्यापन के एवज में रुपए की मांग की। इन सभी के खिलाफ जांच के आदेश किए गए हैं।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *