Latest

फासिस्ट ताकतों को रोकने का काम करेगी इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग

Share News
1 / 100

रांची : इंडियन मुस्लिम लीग के राष्ट्रीय सह सचिव और झारखंड प्रभारी सीके सुबैर ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड के स्टेट काउंसिल मीट में हम आए हुए हैं जहां झारखंड की नई स्टेट काउंसिल की टीम बनाई गई है । एयूएमएल इंडिया गठबंधन के साथ पूरे देश में फासिस्ट ताकतों को दूर करने का लगातार प्रयास करेगी । भाजपा भारत में मंदिर मस्जिद के आधार पर देश को बांट रही है एयूएमएल विश्वास करती है कि मिलजुल कर हम लोग भारत को विकसित करना है ।हमारी पार्टी केरल ,तमिलनाडु ,आंध्र और झारखंड में मजबूत स्थिति में है । इंडिया गठबंधन के साथ मिलकर झारखंड में ओबीसी, माइनॉरिटी दलित के लिए लगातार आंदोलन करेंगे ।

नई कमेटी जल्द ही जिला कमेटी प्रखंड कमेटी की स्थापना करेगी। मौके पर बोलते हुए एयूएमएल के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद साजिद आलम ने कहा कि झारखंड में नई कमेटी का गठन किया गया है यह कमेटी जल्द ही जिला प्रखंड में संगठन का गठन करेगा । झारखंड में झारखंड में पार्टी को मजबूत किया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में वोट को पोलराइज्ड कर रही है ,विकास की बात नहीं किया जा रहा है ।जनता 2024 में भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से बाहर फेंकेगी । इस मौके पर बोलते हुए मोहम्मद शाहबाज हुसैन,मुस्लिम स्टूडेंट फेडरेशन के राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि हमारी राष्ट्रीय कमेटी यह फैसला करेगी कि झारखंड में विधानसभा और लोकसभा चुनाव में हम कितने सीट पर लड़ेंगे ।झारखंड के ज्वलंत मुद्दों पर सरकार से बात करेंगे। झारखंड में अब तक बोर्ड का गठन अभी तक नहीं हुआ है, इस पर बात किया जाएगा । इस मौके पर आईयूएमएल के प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद साजिद आलम, आईयूएमएल की महिला मोर्चा की अध्यक्ष शहजादी खातून सहबाज़ हुसैन,फजल इमाम प्रदेश महासचिव मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *