Dailynews

Agra Jama Masjid News: नजीरुद्दीन ने जामा मस्जिद में रखा था प्रतिबंधित जानवर का कटा सिर, पुलिस ने दबोचा

Share News

आगरा. जुमे की नमाज से पहले आगरा के शाही जामा मस्जिद में प्रतिबंधित जानवर का कटा सिर रखने के आरोप में पुलिस ने नजीरुद्दीन नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है. मस्जिद में लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने पांच घंटे के अंदर आरोप को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी शहर के मंटोला थाना क्षेत्र का रहने वाला है और शहर की फिजा ख़राब करने की नियत से उसने यह काम किया था.

दरअसल, आज फजर की नमाज पढ़ने पहुंचे लोगों ने मस्जिद में पानी की हौज के पास एक बैग पड़ा देखा जिसमें से बदबू आ रही थी. कल्होल्कर देखने पर उसमें से प्रतिबंधित जानवर का कटा सिर रखा हुआ था. यह देखकर वहां मौजूद नमाजियों में आक्रोश फैल गया. आनन-फफन में पुलिस को सूचना दी.  सूचना मिलते ही भारी फोर्स के साथ पुलिस के आला अफसर मस्जिद पहुंच गए. मस्जिद इंतजामिया कमेटी की तरफ से इस घटना पर ऐतराज जताते हुए इसे माहौल ख़राब करने की साजिश करार दिया गया. पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत करवाया और सीसीटीवी के आधार पर शख्स की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए चार टीमें लगा दी गई.

महज पांच घंटे में ही पुलिस ने आरोपी नजीरुद्दीन को धर दबोचा और उसे थाने ले आई. पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है कि आखिर उसने किसके कहने पर मस्जिद के अंदर प्रतिबंधित जानवर के कटे सिर को रखा था. फ़िलहाल घटना के अनावरण के बाद पुलिस ने भी राहत की सांस ली है. मस्जिद कमेटी की तरफ से भी शांति की अपील की गई है. DCP सिटी सोनम कुमार ने बताया कि शख्स की गिरफ्तारी के लिए 100 लोगों को लगाया गया था.  सीसीटीवी से पता चला कि वह स्कूटी से आया था. स्कूटी के नंबर उसका पता चला और फिर गिरफ्तारी हुई. मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है. उसका आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *