Dailynews

भूटानी ग्रुप सहित 2 बिल्डरों के खिलाफ IT की रेड, दिल्ली-एनसीआर के 108 लोकेशन सील

Share News
5 / 100

दिल्ली: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने मंगलवार को दिल्ली एनसीआर स्थित भूटानी ग्रुप, एसीई समूह के के अलावा कई रियल एस्टेट समूह के ठिकानों पर ‘कर चोरी’ के आरोप मे रेड मारी है. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. भूटानी ग्रुप के कुल 38 ठिकानों पर छापा मारा गया. वहीं, एसीई समूह के उत्तर प्रदेश में नोएडा और ग्रेटर नोएडा के अलावा बागपत के कार्यालयों और आवासीय स्थानों पर छापा मारा जा रहा है.

मिली जानकारी के अनुसार, पिछले दो घंटो से भूटानी ग्रुप के दिल्ली एनसीआर के 38 लोकेशन पर इनकम टैक्स की रेड चल रही है. इसमें भूटानी ग्रुप के दिल्ली के 18, नोएडा के 18 और फरीदाबाद के 02 लोकेशन शामिल हैं. डिपार्टमेंट की ओर से बताया गया कि इनकम टैक्स के 50, 250 पुलिस बल और 300 अन्य विभाग के अधिकारी मौके पर तैनात है. भूटानी ग्रुप के नोएडा सेक्टर-136 स्थित ऑफिस पर आईटी टीम ने रेड मारी है. बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान किसी को बाहर से अंदर या अंदर से बाहर नहीं जाने दिया गया. और सभी लोगों के फोन को कब्जे में ले लिया गया था.

इधर, रियल्टी समूह के सीएमडी अजय चौधरी ने बताया कि वह संबंधित एजेंसियों के साथ “पूरा सहयोग” कर रहे हैं. एसीई समूह ने कहा, “एक कानून का पालन करने वाली कंपनी के रूप में, हम सभी कानूनों, नियमों और विनियमों का सख्ती से पालन करते हैं. आयकर (विभाग) ने तीन महीने पहले समूह पर छापा मारा था और उस समय भी समूह ने एजेंसी के साथ पूरा सहयोग किया था, हालांकि, आईटी डिपार्टमेंट ने अभी तक रेड मारने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और न हीं भूटानी ग्रुप ने सार्वजनिक रूप से कुछ कहा है.

सूत्रों ने कहा कि उत्तर प्रदेश स्थित एक अन्य समूह की भी तलाशी की जा रही है. जानकारी के अनुसार जिन समूहों पर छापे मारे गए, उनमें से कुछ के राजनीतिक संबंध हैं और आईटी विभाग ने पुलिस एस्कॉर्ट के साथ सुबह शुरू हुई औचक कार्रवाई के दौरान कर से संबंधित दस्तावेज बरामद किए हैं. सूत्र ये भी बता रहे हैं कि एनसीआर में करीब 108 समूहों के ठिकानों पर रेड मारी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *