google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
News

आगरा : पेट में जिन्न का बच्चा है, तांत्रिक ने लड़की को बंधक बनाया, कपड़े उतरवाए

आगरा में इलाज के बहाने एक तांत्रिक ने नाबालिग लड़की से फिजिकल रिलेशन बनाने की कोशिश की। दो दिनों तक बंधक बनाकर रखा। बंद कमरे में उसके कपड़े उतरवाए। आरोपी ने दावा किया- लड़की के पेट में जिन्न का बच्चा है। वह छह महीने की प्रेग्नेंट है। जैसे जिन्न ने तुम्हारे साथ किया, वैसे ही मुझे भी करना पड़ेगा। तभी वो बच्चा गायब होगा।

पीड़िता ने बताया- जब उसने विरोध किया तो तांत्रिक ने वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी। तांत्रिक के चंगुल से निकलने के बाद 22 दिसंबर को उसने अपनी बहन से पूरी आपबीती बताई। घटना जगदीशपुर थाना क्षेत्र की है। पीड़िता ने 31 दिसंबर को एफआईआर दर्ज कराई है। युवती फतेहपुर सिकरी की रहने वाली है।

घर में भूत-प्रेत का साया बताया 17 वर्षीय युवती की मां ने बताया- 16 दिसंबर को एक तांत्रिक हमारे गांव आया था। वहां पर ढोल नगाड़े बज रहे थे। मेरे ससुर, बेटे और बेटी खेतों की ओर जा रहे थे। तमाशा देखने के लिए वे लोग वहां रुक गए। उसी समय बाबा ने मेरे ससुर को कुछ खाने के लिए दे दिया। खाते ही उनके सिर में दर्द होने लगा।

इसके बाद तांत्रिक बोला कि मुझे आपके घर चलना पड़ेगा। वे लोग तांत्रिक को लेकर घर पहुंचे। उसने दावा किया कि मेरे घर में भूत-प्रेत है। हमने उसकी बातों को सच मान लिया। उपाय पूछा तो वह चला गया। अगले दिन 17 दिसंबर को वह फिर ढोल-नगाड़ों के साथ पहुंचा। उसके साथ करीब 10-15 लोग थे।

तांत्रिक बोला- बेटी 6 महीने की प्रेग्नेंट लड़की की मां ने कहा- दूसरे दिन जब तांत्रिक वापस जाने लगा तो उसने मेरी बेटी के बारे में बताया कि वह छह महीने की प्रेग्नेंट है। कहा- उसके पेट में जो बच्चा है वह जिन्न का है। घरवालों ने जब डॉक्टर के पास जाने की बात कही तो आरोपी तांत्रिक ने कहा कि डॉक्टर के पास ले जाने से जान का खतरा है।

इस पर हमने इसका उपाय पूछा तो बोला कि आपको मेरे यहां पर जगदीशपुर अमरपुरा ट्रांसफर वाली गली में आना पड़ेगा। वहां पर उस बच्चे से छुटकारा दिलाएगा। फिर इसका इलाज किया जाएगा। इलाज कराने के 20 दिसंबर को घर से दो लोग लड़की को लेकर वहां पहुंच गए।

दाई बुलाकर बंद कमरे में ले गया, कपड़े उतरवाए लड़की की मां ने कहा- वहां एक महिला को दाई बताकर बुलाया गया। तांत्रिक ने कहा कि उसे 40 साल का अनुभव है। इसके बाद नाबालिग बेटी को बंद कमरे में ले गया। बेटी ने पूछा कि क्या करना होगा और भेंट कैसे होगी। इस पर तांत्रिक ने कहा कि कपड़े उतारने पड़ेंगे और जिन्न ने जो किया है, वही उसे करना पड़ेगा।

लड़की ने ऐसा करने से मना किया। इस पर दाई ने बेटी को यह कहकर बहकाया कि ठीक होने के लिए कपड़े उतारने पड़ेंगे और जबरन उसके कपड़े उतरवा दिए। फिर तांत्रिक ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की। तांत्रिक ने मोबाइल से वीडियो बना ली।

लड़की ने विरोध किया तो तांत्रिक बोला- अगर तूने ये सब नहीं किया, तो तेरे घर वालों से कह देंगे की ये बच्चा गांव के किसी लड़के का है। लड़की ने कहा कि चाहे कुछ भी कह दो, वह कोई गलत काम नहीं करेगी। इसके बाद वह चिल्लाने लगी।

मां ने बताया- बेटी चिल्ला रही थी, लेकिन साथ गए लोगों को बताया गया कि जिन्न उतारा जा रहा है। दो दिन तक लड़की को वहीं रखा गया। उसे कोई नशीला पानी पिलाया जाता था। इससे उसे होश नहीं रहता था।

चोरी से फोन कर परिवार को दी जानकारी साथ में गए लोगों ने चोरी-छिपे फोन कर मामले पर शक जाहिर किया। 21 दिसंबर को लड़की के माता-पिता आगरा पहुंचे। 31 दिसंबर को थाना जगदीशपुरा में तहरीर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी तांत्रिक और उसके साथी फरार हैं।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *