आजम खान के घर पहुंचे अखिलेश यादव, भारी सुरक्षा तैनात
Azam Khan Akhilesh Yadav Meeting: भारी गहमागहमी के बीच समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव आजम खान से मिलने के लिए रामपुर उनके आवास पर पहुंच चुके हैं. मीडियाकर्मियों और पार्टी के दूसरे नेताओं को बैरिकेडिंग लगाकर घर से थोड़ी दूर पहले रोक लगा दिया गया है. इस वक्त आजम खान के घर में केवल 12 लोग मौजूद हैं. आजम खान, तंजिन फातिमा, अब्दुल्ला आजम, सपा के प्रदेश अध्यक्ष, अखिलेश यादव सहित 12 लोग हैं. आजम खान के घर के बाहर भारी संख्या में सपा के कार्यकर्ता मौजूद हैं. अब से करीब एक घंटे तक अखिलेश यादव और आजम खान की मुलाकात होगी.
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान के घर पहुंच चुके हैं. आजम खान से मिलने के लिए अखिलेश यादव उनके घर गाड़ी से पहुंचे. जहां हजारों की संख्या में मौजूद समर्थक जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं.
रामपुर सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने भी अखिलेश यादव से मुलाकात की. मोहिबुल्लाह नदवी अखिलेश यादव के साथ लखनऊ से आए हैं. रामपुर सांसद बरेली में ही हैं. आजम खान से मिलने के लिए अखिलेश यादव बरेली एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं. अब वह यहां से हेलिकॉप्टर से ही रामपुर के लिए निकलेंगे. अखिलेश यादव बरेली एयरपोर्ट से बाहर नहीं जा सकते. अखिलेश यादव का हेलिकॉप्टर जौहर यूनिवर्सिटी में उतरेगा.
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव प्राइवेट विमान से बरेली पहुंचेंगे. 5 लोगों को बरेली एयरपोर्ट पहुंचने की अनुमति. सांसद नीरज मौर्य, दो विधायक और बरेली के दो सपा जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव का स्वागत करेंगे. सपा कार्यकर्ता मुलाकात के लिए एयरपोर्ट पहुंचे.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के रामपुर दौरे का संशोधित कार्यक्रम जारी. प्राइवेट वायुयान से बरेली एयरपोर्ट पहुंचेंगे. अखिलेश यादव बरेली से हेलीकॉप्टर के जरिए रामपुर जाएंगे सपा अध्यक्ष. दोपहर 12 बजे रामपुर जौहर विश्वविद्यालय के हेलीपैड पर उतरेंगे सपा अध्यक्ष. जौहर विश्वविद्यालय से कार के जरिए जाएंगे आजम खान के घर. वापसी में बरेली से होकर आयेंगे अखिलेश यादव. अखिलेश यादव बरेली में पदाधिकारी से मिलेंगे अखिलेश यादव के बरैली दौरे के दौरान बरेली एयरपोर्ट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम. अखिलेश यादव के बरेली पहुंचने को लेकर पैदा हुए संशय के बीच समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी बरेली एयरपोर्ट पहुंचे. सपा पदाधिकारियों का कहना है कि एयरपोर्ट के अंदर 5 लोगों को जाने की अनुमति पुलिस प्रशासन ने दी है. सपा के कार्यकर्ताओं का कहना है कि प्रशासन अपनी मनमानी कर रहा है ऐसा कभी नहीं हुआ कि यहां पर सिर्फ पांच लोगों को जाने की अनुमति है. इससे पहले जब यहां पर अखिलेश यादव आते रहे हैं तो बाकी कार्यकर्ता भी यहां अंदर जाते थे.