अयोध्या से आए अक्षत, चित्र सामग्री रथ का पूजन कर, जगह जगह पुष्प वर्षा कर किया स्वागत
पावटा (राजेश कुमार हाडिया)। पावटा उपखंड के राजनौता ग्राम की ढाणी खेमजी वाली में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के आमंत्रण हेतु अयोध्या से आए अक्षत, चित्र आदि सामग्री का भव्य रथ सजाकर सोमवार को पूजन कर नगर भ्रमण करवाया गया। ग्रामवासियों द्वारा जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। सामग्री खेमजी मंदिर महंत ओमदास महाराज के सानिध्य में स्थापित कि गई। मंदिर प्रांगण में सभा आयोजित कर खण्ड गौ सेवा प्रमुख पृथ्वी सिंह ने प्रत्येक गांव की टोली बनाकर 01 से 07 जनवरी के मध्य घर-घर आमंत्रण देने का आग्रह किया। विश्व हिंदू परिषद जिला मंत्री महावीर सिंह ने श्रीराम जन्मभूमि के संघर्ष काल पर प्रकाश डालते हुए आगामी 22 जनवरी को सभी मंदिरों में कार्यक्रम कर घरों में दीपावली मनाने का आह्वान किया। बिशन सिंह ने बताया कि खेमजी मंदिर में कार्यक्रम का लाईव दिखाया जायेगा व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी होगा। इस दौरान बजरंग दल जिला संयोजक नेमीचंद हिन्दू, पूर्व सरपंच लाल सिंह, पूर्व सरपंच रिसाल सिंह, सरपंच उदयवीर सिंह, पार्षद टिंकू सैनी, डॉ. सुमेर सिंह, राजकुमार सिंह, बहादुर सिंह, प्रेम कुमार, सुमेर सिंह, सुमित कश्यप, योगेंद्र, गिरवर, विकास सिंह, जयपाल सैनी, टेकसिंह, वीरेंद्र, भीमसिंह, ओमप्रकाश, रूपेश, मुकेश समेत अन्य मौजूद रहे।