News

एनएसएस विशेष शिविर में तीसरे दिन दो बौद्धिक सूत्रों का आयोजन

Share News
1 / 100

पावटा (राजेश कुमार हाडिया)। कस्बा के हंस महाविद्यालय में एनएसएस के विशेष शिविर के तीसरे दिन दो बौद्धिक सूत्रों का आयोजन किया गया। स्वयंसेवकों ने विकसित भारत मिशन 2047 की थीम पर विभिन्न रंगोलियों का निमार्ण कर विकसित भारत का संकल्प लिया। प्रथम सत्र में पावटा के भांखरी ग्राम से हीरालाल गवर्नमेंट स्कूल व्याख्याता रसायन शास्त्र विज्ञान से मुख्यअथिति शिरकत करते हुए आयोजित कार्यक्रम में कहा की विद्यार्थियों को दैनिक जीवन में विज्ञान के महत्व के बारे में विश्वास विस्तार पूर्वक समझाया। साथ ही उन्होंने कहा कि हमें अंधविश्वास, झाड़-फूंक आदि से दूर रहते हुए वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाना चाहिए ताकि भारत देश विकसित राष्ट्रों की श्रेणी में खड़ा हो सके। इस अवसर पर प्रथम सत्र में ही विशिष्ट अतिथि एवं वक्ता दीपेश शर्मा सीनियर नर्सिंग ऑफिसर, एसएमएस हॉस्पिटल, जयपुर से उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार की चिकित्सा पद्धतियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। द्वितीय बौद्धिक सत्र में महाविद्यालय के निदेशक पंकज बंसल ने सुशासन दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों को सुशासन की परिभाषा बताते हुए विद्यार्थियों को सूचना का अधिकार, ई-गवर्नेंस जैसे विषयों के बारे में विस्तृत प्रकाश डाला। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र यादव ने उपस्थित समस्त स्वयंसेवक एवं सेविकाओं को गुड गवर्नेंस में सहभागी बनने की शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर विनोद कुमार शर्मा ने मुख्य अतिथि एवं वक्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा उपलब्ध करवाई गईं जानकारी निश्चित रूप से विद्यार्थियों के लिए फलदाई होगी। कार्यक्रम समापन के दौरान एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी महावीर यादव व दयानंद गुर्जर ने मुख्य अतिथियों का स्वागत सत्कार कर सभी का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *