google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Hindi News LIVE

5 राज्‍यों में बहुत भारी बारिश का अलर्ट, दिल्‍ली में यमुना 204 के पार

IMD Weather Today: देश के कई हिस्‍सों में इन दिनों मूसलाधार बारिश जमकर कहर बरपा रही है. जम्‍मू-कश्‍मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्‍तराखंड, गुजरात, महाराष्‍ट्र जैसे राज्‍यों में लगातार भारी बारिश ने जीन मुहाल कर रखा है. फ्लैश फ्लड और लैंडस्‍लाइड से ऊंच पवर्तीय राज्‍यों में व्‍यापक पैमाने पर विनाश हुआ है. जम्‍मू की हालत बेहद खराब रही. माता वैष्‍णो देवी मार्ग पर लैंडस्‍लाइड की वजह से जनहानि भी हुई है. इसे देखते हुए यात्रा को फिलहाल रोक दिया गया है. वहीं, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने एक बार फिर से मूसलाधार बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. प्रशासन लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहा है. वहीं, हिमाचल प्रदेश में भी तेज बरसात का पूर्वानुमान है. पूर्वी भारत में पश्चिम बंगाल और ओड‍िशा में भी बारिश की संभावना है. वहीं, बिहार और झारखंड में हल्की से मध्‍यम दर्जे की बारिश होने के आसार हैं.

ऊपरी इलाकों में लगातार मूसलाधार बारिश की वजह से यमुना का जलस्‍तर 204 मीटर (204.55 मीर) के लेवल को क्रॉस हो गया है. य‍ह वॉर्निंग लेवल है. दिल्‍ली में यमुना का जलस्‍तर जब 206 मीटर तक पहुंचता है तो प्रभावित इलाकों से लोगों को निकालने का काम शुरू कर दिया जाता है. मौसम विभाग की ओर से ताजा अपडेट में दिल्‍ली-एनसीआर में बादलों का जमावड़ा होने और बारिश की संभावना जताई गई है. बता दें कि आईएमडी ने पहले ही दिल्‍ली और आसपास के इलाकों के लिए जारी अलर्ट में इस पूरे सप्‍ताह बारिश होने की संभावना जताई गई थी. अधिकारियों के अनुसार, यमुना का जलस्तर मुख्य रूप से वज़ीराबाद और हथिनीकुंड बैराज से हर घंटे छोड़े जा रहे पानी के कारण बढ़ रहा है. जलस्तर में वृद्धि का मुख्य कारण वज़ीराबाद और हथिनीकुंड बैराज से हर घंटे छोड़े जा रहे पानी की भारी मात्रा है. जलस्तर में और वृद्धि का अनुमान है, लेकिन आज शाम तक इसके खतरे के निशान से नीचे रहने की संभावना है. बाढ़ नियंत्रण विभाग के अनुसार, हथिनीकुंड बैराज से हर घंटे लगभग 36,658 क्यूसेक पानी और वज़ीराबाद बैराज से हर घंटे 35,640 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है.

स्‍काईमेट वेदर की रिपोर्ट के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. ओडिशा, आंध्र प्रदेश के उत्तरी तट, तेलंगाना, दक्षिणी छत्तीसगढ़, विदर्भ के कुछ हिस्सों, मराठवाड़ा, गुजरात क्षेत्र और कोंकण व गोवा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. पूर्वोत्तर भारत, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, उत्तराखंड, तटीय कर्नाटक, मध्य महाराष्ट्र और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके अलावा पश्चिमी राजस्थान, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, पूर्वी उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, केरल और सौराष्ट्र एवं कच्छ में हल्की बारिश संभव है.

जम्मू शहर के जैन बाज़ार में बारिश से तबाही हुई है. प्रशासन ने अपील की है कि घरों से बाहर न निकलें, लेकिन अब घरों में भी लोग सुरक्षित नहीं. लगातार हो रही तेज बारिश के कारण यहा एक घर की पूरी बिल्डिंग ढह गई. हादसे की चपेट में आस–पास के करीब 5 से 6 मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं. मकानों गिरने से इलाके में अफ़रा-तफ़री का माहौल हो गया है. प्रभावित परिवारों का कहना है कि अपने आशियाने को छोड़ कही नहीं जाएंगें चाहे कितनी भी मुश्किल में हों. प्रशासन की ओर से राहत और बचाव कार्य जारी है. हालांकि, लोगों को चिंता सता रही है कि अगर बारिश इसी तरह जारी रही तो और नुकसान हो सकता है. जैन बाजार जम्मू का मशहूर ज्वेलरी का बाजारहैं और आज तक यहां बाढ़ जैसी न स्थिति बनी न कभी कोई नुकसान हुआ. पीड़ितों का कहना है कि साल 2014 में भी बाढ़ आई थी, लेकिन ये कोई कुदरती कहर है…पता नहीं इसमें कौन बचेगा और कौन नहीं

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *