जुमे की नमाज को लेकर अलर्ट, पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट
देशभर में ‘आई लव यू मोहम्मद’ पोस्ट से जुड़े विवाद के मद्देनजर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश का संवेदनशील जिला मुजफ्फरनगर शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर पूरी तरह सतर्कता पर है। जिला प्रशासन और पुलिस ने किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की है।
जिलाधिकारी उमेश मिश्रा और एसएसपी संजय कुमार वर्मा स्वयं सड़कों पर उतरकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है। इसके साथ ही, ड्रोन कैमरों से हवाई निगरानी की जा रही है और सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है।
जुमे की नमाज के मद्देनजर पुलिस गुरुवार रात से ही अलर्ट मोड पर है। सिविल लाइंस, खालापार, नई मंडी और मिश्रित आबादी वाले संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस ने पैदल मार्च और फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान सैकड़ों पुलिसकर्मी सड़कों पर मौजूद रहे।
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि उनकी प्राथमिकता शांति बनाए रखना है। उन्होंने जानकारी दी कि सभी धार्मिक स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और ड्रोन से हवाई निगरानी लगातार जारी है।
मस्जिदों और मदरसों के आसपास भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रमुख मस्जिदों के पास थ्री-लेयर सुरक्षा सुनिश्चित की गई है। शहर के अलावा, भोपा, मोरना और खतौली जैसे ग्रामीण क्षेत्रों में भी गश्त बढ़ा दी गई है। पुलिस की मोबाइल वैन टीमें चौबीसों घंटे गश्त कर रही हैं।
जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने पीस कमेटी की बैठक बुलाकर सभी समुदायों से शांति की अपील की। उन्होंने कहा, ‘जुमे की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो, इसके लिए हम हर संभव कदम उठा रहे हैं। कोई भी उकसावे में न आए।’ सोशल मीडिया पर भी पुलिस की पैनी नजर है। साइबर सेल ने संदिग्ध पोस्ट की मॉनिटरिंग शुरू कर दी है। किसी भी भड़काऊ मैसेज या फेक न्यूज पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। खुफिया विभाग के द्वारा अधिक संदिग्ध अकाउंट्स पर नजर रखी है। ड्रोन कैमरों से न केवल मस्जिदों बल्कि बाजारों और चौराहों पर भी निगरानी की जा रही है। एसएसपी वर्मा ने आगे बताया कि सीसीटीवी फुटेज से हर गतिविधि ट्रैक की जा रही है। जुमे की नमाज दोपहर 1 बजे से शुरू होने वाली है। नमाज के बाद भी सतर्कता बरती जाएगी। कि वे अपने प्रतिष्ठानों पर नजर रखें। स्थानीय मुस्लिम समुदाय के नेताओं ने भी शांति बनाए रखने का आह्वान किया है।