खुर्जा : बजाज साड़ी, 500 रुपये से लेकर 12 हजार तक की साड़ियां
शादी सीजन आते ही लोग खरीदारी शुरू कर देते हैं. खासतौर पर साड़ियों के लिए शादी सीजन के दौरान महिलाओं की दीवानगी देखने वाली होती है. तभी तो बाजारों में भी साड़ियों के एक से बढ़कर एक डिजाइन देखने के लिए मिलते हैं.
खुर्जा के बजाजा बाजार में बजाज साड़ी की दुकान के मालिक अभिषेक बजाज का कहना है कि शादी के सीजन में एक से बढ़कर एक साड़ी उपलब्ध है। हमारें यहां 500 रूपयें से साड़ी की शुरूआत हो जाती है। कपड़े की क्वालिटी और आकर्षक लूक आपको मन भा जायेगा। चाहे कॉटन हो या लीलन, सिल्क की बात जब भी आती है तो सबसे पहला नाम बजाज साड़ी का ही आता है. सिर्फ सिल्क ही नहीं रह गया है. बल्कि सभी तरह के कपड़े तैयार होने लगे हैं. ऐसे में यहां पर अगर डिजाइन की बात करें तो सिल्क पर कांजीवरम का काम किया होता है. दुल्हन की साड़ी तैयार होती है. डोली के लिए साड़ी तैयार की जाती है. इसके साथ ही स्टोन का काम की हुई साड़ी भी तैयार की जाती है.
मंजूषा प्रिंट की साड़ियां भी तैयार होती हैं. वहीं, मधुबनी प्रिंट की साड़ियां भी यहां पर तैयार की जाती हैं. डिजिटल प्रिंटिंग वाली साड़ी भी आप यहां से खरीद सकते हैं. अभिषेक बजाज ने बताया कि यहां पर 500 रुपये से साड़ी शुरू हो जाती है. 12 हजार तक कि साड़ी आपको यहां मिल जाएगी